Ind vs NZ 3rd T20: शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इतिहास रच दिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में उन्होंने नाबाद 126 रन बनाए. यह टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से किसी बैटर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. इससे पहले गिल ने 18 जनवरी को वनडे में दोहरा शतक ठोका था. यानी 15 दिन में उन्होंने क्रिकेट के मैदान में बल्ले से कोहराम मचा दिया है.
शुभमन गिल (Shubman Gill) का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 मैच में (IND vs NZ) उन्होंने बेहतरीन शतक ठोका. यह उनका टी20 इंटरनेशनल पहला शतक है. (AP)
23 साल के गिल मैच में ओपनिंग करने उतरे और अंत तक आउट नहीं हुए. उन्होंने 63 गेंद का सामना किया और 200 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 126 रन बनाए. पारी में उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के लगाए. यानी 90 रन सिर्फ बाउंड्री से बनाए. (AP)
शुभमन गिल का यह टी20 इंटरनेशनल का सिर्फ छठा ही मुकाबला है. इससे पहले वे अर्धशतक तक नहीं लगा सके थे. 5 मैच में 15 की औसत से 76 रन बनाए थे. 46 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा था. ओवरऑल टी20 का यह उनका दूसरा शतक है. (BCCI TWITTER)
गिल ने इससे पहले 18 जनवरी को न्यूजीलैंड के ही खिलाफ पहले वनडे में दोहरा शतक ठोका है. वे ऐसा करने वाले सबसे युवा बैटर बने थे. उन्होंने 149 गेंद पर 208 रन बनाए थे. 19 चौका और 9 छक्का जड़ा था. अब एक फरवरी को शतक ठोका. यानी 15 दिन में उन्होंने कीवी टीम को अकेले ही पस्त कर दिया. (AP)
गिल से पहले टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था. कोहली ने पिछले साल टी20 एशिया कप के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रन बनाए थे. अब गिल ने कोहली को पछाड़ दिया है. (BCCI Twitter)
टी20 इंटरनेशनल की बात करें, तो गिल से पहले विराट कोहली, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, सुरेश रैना, दीपक हुडा और केएल राहुल भारत की ओर से शतक ठोक चुके हैं. रोहित ने 4 बार तो सूर्या ने 3 बार यह कारनामा किया है. राहुल भी 2 शतक लगा चुके हैं. (AP)
शुभमन गिल ने वनडे में 208 रन बनाए थे. वे इस मामले में सचिन से आगे निकल चुके हैं. सचिन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 200 रन बनाए थे. भारत की ओर से वीरेंद्र सहवाग, ईशान किशन और रोहित शर्मा भी वनडे में दोहरा शतक लगा चुके हैं. (Indiancricketteam/instagram)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |