भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला बुधवार को अहमदाबाद में है. कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) इस मैच में कुछ कड़े फैसले ले सकते हैं. इसके बाद अगले छह-सात महीनों में भारत को टी20 फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलना है. ऐसे में सवाल यह है कि पंड्या किस तरह भारतीय प्लेइंग इलेवन में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को मौका देंगे. आइये हम आपको इस मैच के संभावित प्लेइंग-11 से रूबरू कराते हैं. (AP)
पृथ्वी शॉ. पावर हिटर पृथ्वी शॉ को कप्तान हार्दिक पंड्या नंबर-3 पर मौका दे सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें राहुल त्रिपाठी पर गाज गिरानी होगी. राहुल भी डेब्यू के बाद से अबतक फ्लॉप रहे हैं. दूसरी और पृथ्वी शॉ ने घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने के बाद टी20 स्क्वाड में मौका पाया है. (PTI)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |