न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मुकाबले में ऋषभ पंत का बल्ला नहीं चला. पंत चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे. वह 16 गेंद में सिर्फ 10 रन बनाकर डेरिल मिचेल की गेंद पर ग्लेन फिलिप्स को कैच दे बैठे. इस मुकाबले में संजू सैमसन के ऊपर उन्हें तरजीह दी गई थी. इस बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी पंत की फॉर्म के बहाने कोच वीवीएस लक्ष्मण पर निशाना साधा है.. (News18 Hindi)
थरूर ने अपने ट्वीट में लक्ष्मण के बयान का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि ऋषभ पंत ने नंबर-4 पर बेहतर प्रदर्शन किया है, ऐसे में टीम उनका पूरा सपोर्ट करेगी. थरूर ने लिखा, "ऋषभ पंत बढ़िया प्लेयर हैं, लेकिन वह अपनी पिछली 11 में से 10 पारियों में फेल साबित हुए हैं. जबकि संजू सैमसन का वनडे में 66 का औसत, पिछली पांच पारियों में उन्होंने रन बनाए हैं और फिर भी वह बेंच पर बैठे हुए हैं. ऐसे में चीजें देखने की जरूरत है." (PIC: AP)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |