India vs Pakistan: पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इमरान खान (Imran Khan) ने कथित तौर पर अपने खेल के दिनों के दौरान कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों को डेट किया. इनमें रेखा और ज़ीनत अमान का नाम मुख्य रूप से शामिल रहा.
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान और वर्तमान प्रधानमंत्री इमरान खान अपने समय के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में से एक थे. पाकिस्तान को अपनी कप्तानी में 1992 का आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप जितवाने वाले इमरान खान अपने प्लेबॉय लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते थे. इमरान ने अपने शानदार प्रदर्शन के लिए क्रिकेट के मैदान पर खूब सुर्खियां बटोरीं. कहा जाता है कि जब भी वह मैदान पर आते थे तो दुनिया भर की लाखों लड़कियां सिर्फ उन्हें देखने के लिए टीवी के सामने बैठ जाती थीं. इमरान ने कथित तौर पर अपने खेल के करियर के दौरान कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों को डेट किया. आइए नजर डालते हैं बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ इमरान खान के कुछ कथित प्रेम संबंधों पर (AP)
रेखा और इमरान खान: रेखा अपने समय की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं. कहा जाता है कि इमरान खान जब कई साल पहले मुंबई आए तो उन्हें और रेखा को कई मौकों पर एक साथ देखा गया. ऐसी अफवाहें थीं कि इमरान खान और रेखा शादी करने वाले थे. 1985 में 'द स्टार' अखबार में छपे एक पुराने आर्टिकल के मुताबिक रेखा की मां ने दोनों के रिश्ते को मंजूरी भी दे दी थी. इमरान और रेखा तब समुद्र के किनारे और नाइट क्लब्स में भी साथ देखे गए थे. (News18, Imran Khan/Instagram)
जीनत अमान और इमरान खान: यह अफवाह थी कि बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जीनत अमान भी इमरान खान से प्यार करती थीं. पाकिस्तान की टीम ने नवंबर 1979 में भारत का दौरा किया था और यह पहली बार था जब इमरान खान के लिए 'प्लेबॉय' शब्द का पहली बार इस्तेमाल किया गया था. उस साल इमरान ने अपना 27 वां जन्मदिन अपने साथियों के साथ बेंगलुरु के क्रिकेट स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम में मनाया, लेकिन कुछ भारतीय अखबारों ने दावा किया था कि इमरान ने अपना 27 वां जन्मदिन बॉलीवुड दिवा जीनत अमान के साथ मनाया था. हालांकि, न तो जीनत और न ही इमरान ने अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की. (AFP,Imran Khan/Instagram)
शबाना आजमी और इमरान खान: इमरान खान का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी के साथ भी जुड़ा, लेकिन दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते के बारे में पब्लिक में बात नहीं की. इन दोनों के किस्से और नजदीकियों की खबरें अक्सर अखबारों और मैग्जीन में छपती और सुनने को मिलती थीं. हालांकि, इमरान खान या शबाना आजमी दोनों ने ही कभी भी अपने रिश्ते या एक-दूसरे को लेकर कोई बयान नहीं दिया है. (Shabana Azmi, Imran Khan/Instagram)
मुनमुन सेन और इमरान खान: इमरान खान और मशहूर बंगाली एक्ट्रेस मुनमुन सेन की नजदीकियों ने भी उस वक्त खूब सुर्खियां बटोरी थीं. कहा जाता था कि इमरान मुनमुन सेन को पसंद करते थे. मुनमुन सेन ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी मुख्य अभिनेत्री का किरदार निभाया है. हालांकि, इमरान और मुनमुन ने भी कभी अपने रिश्ते को लेकर कोई बात नहीं की. (Riya Sen, Imran Khan/Instagram)
बता दें कि इमरान खान ने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद 43 साल की उम्र में 16 मई 1995 को इमरान खान ने ब्रिटिश समाजिक कार्यकर्ता जमीमा गोल्डस्मिथ से शादी की. जेमिमा के साथ इमरान का रिश्ता 9 साल तक चला. इसके बाद इमरान ने दूसरी शादी रेहम खान से 2015 में की थी. यह शादी सिर्फ 9 महीने ही चल सकी. इसके बाद इमरान खान ने राजनीति में कदम रखने के बाद 2018 में आध्यात्मिक गुरू बुशरा मनेका के साथ तीसरा निकाह किया. (PIC : AP)