भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे (IND vs SA 3rd ODI) में भी हरा दिया. केएल राहुल की कप्तानी में खेलने वाली भारतीय टीम बिना कोई वनडे मैच जीते ही स्वदेश लौटेगी. दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज के तीसरे वनडे में भारत को 288 रन का लक्ष्य दिया लेकिन टीम इंडिया 283 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई. मेजबान टीम ने टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज करने के बाद वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम की. नजर डालते हैं केपटाउन वनडे में हार की 5 वजहों पर- (फोटो- AFP)
केएल राहुल ने इस सीरीज से वनडे फॉर्मेट में कप्तानी संभाली. रोहित शर्मा चोटिल थे, ऐसे में उन्होंने टीम का नेतृत्व किया. विराट कोहली की कप्तानी छोड़ने के चलते राहुल पर दबाव भी होगा, ऐसे में उनकी बल्लेबाजी प्रभावित हुई. वह सीरीज के पहले वनडे में 12 और तीसरे वनडे में 9 ही रन बना पाए. पार्ल में दूसरे वनडे में उन्होंने जरूर 55 रन की पारी खेली लेकिन जीत फिर भी टीम इंडिया को नसीब नहीं हुई. (AFP)
कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली अपने रंग में नजर नहीं आए. मैदान पर आक्रामक तेवर दिखाने वाले कोहली ने तीसरे वनडे में भी संयमित अंदाज में बल्लेबाजी की. उन्होंने 65 रन का योगदान दिया लेकिन 84 गेंद खेलीं और 5 चौके लगाए. वह दूसरे वनडे में खाता भी नहीं खोल पाए थे जबकि पहले वनडे में उन्होंने 51 रन का योगदान दिया था. तब विराट ने 63 गेंद खेलकर सिर्फ 3 चौके लगाए थे. (AFP)
भारतीय गेंदबाज भी उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके. भारत ने तीसरे वनडे में जरूर दक्षिण अफ्रीका के सभी 10 विकेट झटके लेकिन तब तक टीम 287 रन जोड़ चुकी थी. क्विंटन डि कॉक ने 124 रन की कमाल की पारी खेली और भारतीय गेंदबाजों को खूब निशाना बनाया. उन्होंने रासी वैन डेर डुसेन (52) के साथ चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी निभाई. यदि मेजबान टीम का निचला क्रम फ्लॉप ना होता तो भारत के सामने लक्ष्य काफी बड़ा हो सकता था. (AFP)
भारत के लिए केपटाउन वनडे में शिखर धवन (61) और विराट कोहली (65) ने दूसरे विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी की. धवन 116 के टीम स्कोर पर आउट हुए. भारत का मध्यक्रम एक बार फिर लड़खड़ा गया. पंत (0) खाता भी नहीं खोल सके, श्रेयस अय्यर (26) और सूर्यकुमार यादव (39) भी जरूरत के वक्त जम नहीं पाए. दीपक चाहर (54) ने जरूर कुछ उम्मीदें जगाईं और 34 गेंदों पर 5 चौकों और 2 छक्कों से सजी अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन उनके आउट होने के बाद अंतिम 2 बल्लेबाज 10 रन भी नहीं जोड़ पाए. (AFP)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |