भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 19 जनवरी से शुरू हो रही है. इससे पहले खेली गई टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम ने 2-1 से जीत हासिल की थी. टीम इंडिया (Team India) अब विराट कोहली (Virat Kohli) के दम पर वनडे सीरीज में वापसी करना चाहेगी. (Yuzvendra Chahal/Instagram)
विराट कोहली से पिछले दिनों वनडे टीम की कप्तानी वापस ले ली गई थी. वे टी20 और टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ चुके हैं. ऐसे में वे बल्ले से कमाल दिखाना चाहेंगे. कोहली साउथ अफ्रीका में वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. वे 13 पारियों में 87 की औसत से 782 रन बना चुके हैं. (BCCI/Twitter)
विराट कोहली के अलावा सिर्फ सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) 500 से अधिक रन बना सके हैं. सचिन ने साउथ अफ्रीका में वनडे की 22 पारियों में 25 की औसत से 553 रन बनाए हैं. एक शतक लगाया है. वहीं द्रविड़ ने 11 पारियों में 51 की औसत से 512 रन बनाए हैं. 7 अर्धशतक जड़ा है. (AP)
साउथ अफ्रीका में भारत और मेजबान टीम के बीच अब तक 5 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली गई हैं. टीम इंडिया सिर्फ एक में जीत हासिल कर सकी है. वहीं साउथ अफ्रीका को 4 सीरीज में जीत मिली है. साउथ अफ्रीका में दोनों के बीच अब तक वनडे के 34 मुकाबले खेले गए हैं. भारत को 10 में जीत मिली है, जबकि 22 मैच में शिकस्त मिली. (AP)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |