India vs South Africa 2nd Test: तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने मंगलवार को टेस्ट क्रिकेट में नया इतिहास रचा. वे जोहानिसबर्ग के वांडरर्स मैदान पर 7 विकेट लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बने. उन्होंने करियर में पहली बार 5 विकेट लेने का कारनामा भी किया.
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने मंगलवार को टेस्ट करियर का अपना बेस्ट प्रदर्शन किया. उन्होंने दूसरे टेस्ट (India vs South Africa) की पहली पारी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 61 रन देकर 7 विकेट झटके. यह जोहानिसबर्ग के वांडरर्स मैदान पर किसी भारतीय गेंदबाज का बेस्ट प्रदर्शन है. (AP)
करियर का छठा टेस्ट खेल रहे तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने पहली बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया. इससे पहले 61 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन था. टीम इंडिया ने पहली पारी में 202 रन बनाए थे. लेकिन शार्दुल ने शानदार गेंदबाजी करके साउथ अफ्रीका को सिर्फ 229 रन पर समेट दिया. इस तरह से मेजबान टीम को 27 रन की बढ़त मिली. (AP)
वांडरर्स की बात करें तो अब तक सिर्फ 6 भारतीय गेंदबाज एक पारी में 5 या उससे अधिक विकेट ले सके हैं. शार्दुल ठाकुर से पहले बेस्ट प्रदर्शन का रिकॉर्ड लेग स्पिनर अनिल कुंबले के नाम था. उन्होंने 1992 में यहां 53 रन देकर 6 विकेट लिए थे. हालांकि यह मुकाबला ड्रॉ रहा था. (AFP)
टीम इंडिया इस मैच को जीतकर साउथ अफ्रीका में रिकॉर्ड बनाना भी चाहेगी. टीम अब तक यहां टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है. तीन मैचों की सीरीज में टीम अभी 1-0 से आगे चल रही है. टीम ने सेंचुरियन में खेला गया पहला टेस्ट आसानी से जीता था.
इसके अलावा मोहम्मद शमी ने 2018, एस श्रीसंत ने 2006, जसप्रीत बुमराह ने 2018 और जवागल श्रीनाथ ने 1997 में मैदान पर एक पारी में 5 विकेट झटके थे. इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड अच्छा है. इस मुकाबले से पहले टीम ने यहां 5 टेस्ट खेले हैं. 2 में उसे जीत मिली जबकि 3 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. (AFP)
वांडरर्स मैदान पर शार्दुल ठाकुर सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले विदेशी गेंदबाज भी बन गए हैं. इससे पहले 2005 में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मैथ्यू होगार्ड ने भी 61 रन देकर 7 विकेट झटके थे. इसके अलावा अन्य कोई विदेशी गेंदबाज यहां एक पारी में 7 विकेट लेने कारनामा नहीं कर सका है.(Mohammad Shami Instagram)
शार्दुल ठाकुर साउथ अफ्रीका में टेस्ट की एक पारी में 7 विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज हैं. इससे पहले ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने 2011 में केपटाउन में 120 रन देकर 7 विकेट लिए थे. तीन भारतीय गेंदबाजों ने 6-6 विकेट लेने का कारनामा किया है. (PTI)