करियर का छठा टेस्ट खेल रहे तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने पहली बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया. इससे पहले 61 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन था. टीम इंडिया ने पहली पारी में 202 रन बनाए थे. लेकिन शार्दुल ने शानदार गेंदबाजी करके साउथ अफ्रीका को सिर्फ 229 रन पर समेट दिया. इस तरह से मेजबान टीम को 27 रन की बढ़त मिली. (AP)
वांडरर्स मैदान पर शार्दुल ठाकुर सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले विदेशी गेंदबाज भी बन गए हैं. इससे पहले 2005 में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मैथ्यू होगार्ड ने भी 61 रन देकर 7 विकेट झटके थे. इसके अलावा अन्य कोई विदेशी गेंदबाज यहां एक पारी में 7 विकेट लेने कारनामा नहीं कर सका है.(Mohammad Shami Instagram)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |