टीम इंडिया (Team India) का साउथ अफ्रीका दाैरा खत्म हो चुका है. उसे वनडे सीरीज में (India vs South Africa) 0-3 से जबकि टेस्ट सीरीज में 1-2 से हार मिली. यानी मेजबान टीम ने दोनों फॉर्मेट की सीरीज पर कब्जा किया. भारतीय टीम इस साल अब तक लगातार 5 इंटरनेशनल मैच हार चुकी है. उसे अभी भी पहली जीत की तलाश है. (AP)
सूर्यकुमार यादव (Suyyakumar Yadav) को सिर्फ तीसरे वनडे में खेलने का मौका मिला. उन्होंने 32 गेंद पर 39 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. हालांकि वे टीम को जीत नहीं दिला सके. लेकिन इसके बाद मांग उठने लगी कि उन्हें पूरी सीरीज के दौरान क्यों मौका नहीं दिया गया. वे मध्यक्रम के एक अच्छे विकल्प हो सकते हैं. (AFP)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |