भारतीय टेस्ट टीम गुरुवार सुबह (16 दिसंबर) को मुंबई से चार्टर्ड प्लेन से साउथ अफ्रीका के लिए रवाना हुई थी और अब शाम को दक्षिण अफ्रीका पहुंच गई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पहले टीम की रवानगी की तस्वीरें साझा की थी और अब बीसीसीआई के सोशल मीडिया हैंडल से टीम के पहुंचने की तस्वीरें भी शेयर की गई हैं. भारत 26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका में 3 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेलेगा. (BCCI/Twitter)
विराट कोहली 3 टेस्ट मैचों की इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका में 18 सदस्यीय टीम का नेतृत्व करेंगे. भारत को अपने नवनियुक्त उप-कप्तान रोहित शर्मा की कमी खलेगी, जो हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण बाहर हो गए हैं. इस बीच, भारत टेस्ट सीरीज के लिए रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल में अपने दो प्रमुख बाएं हाथ के स्पिनरों के बिना उतरेगा. शुभमन गिल भी चोटिल हैं और टीम का हिस्सा नहीं हैं. (BCCI/Twitter)
दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होने से पहले विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा कि इस दौरे पर उन्हें रोहित शर्मा की कमी खलेगी. उन्होंने कहा कि रोहित एक बहुत ही सक्षम कप्तान और बहुत मजबूत हैं. साथ में राहुल भाई, जो एक बेहतरीन मैनेजर हैं. उन्हें वनडे और टी20 में मेरा शत-प्रतिशत समर्थन मिलेगा.'' (BCCI/Twitter)
भारत ने दक्षिण अफ्रीका में 20 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से टीम केवल तीन में जीत दर्ज कर सकी है और 2018 के अंतिम दौरे पर उन्होंने कड़ी चुनौती पेश की लेकिन फिर भी सीरीज 1-2 से हार गए थे. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में केवल तीन टीमें (इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका) ही दक्षिण अफ्रीका को उसकी सरजमीं पर हरा सकी हैं. (BCCI/Twitter)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |