Home / Photo /sports /india vs south t20 world cup shine of surya kumar yadav did not fade between falling wickets team india

IND vs SA: विकेटों के पतझड़ के बीच नहीं कम हुई 'सूर्य' की चमक, बने टीम इंडिया के संकटमोचन

India vs South Africa: टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार गिरते विकेटों के बीच न केवल टीम इंडिया को संभाला, बल्कि शानदार अर्धशतक जड़कर भारतीय टीम का स्कोर सम्मानजनक स्थिति तक ले गए. सूर्या ने टी20 वर्ल्ड कप में अपनी लगातार दूसरी बार हॉफ सेंचुरी बनाई और टीम के संकटमोचन बनकर उभरे. उन्होंने पर्थ की उछालभरी पिच पर विकेटों के पतझड़ के बीच एक छोर संभाले रखा. इस साल सूर्या की यह 9वां टी20 अर्धशतक है, उन्होंने एक से बढ़कर एक पारियां खेली हैं, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई उनकी ये पारी खास है.

01

टी20 विश्व कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सूर्यकुमार यादव-AP

02

सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार गिरते विकेटों के बीच न केवल टीम इंडिया को संभाला, बल्कि शानदार अर्धशतक जड़कर संकटमोचन बनकर उभरे. (AP)

03

सूर्या ने टी20 वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी हॉफ सेंचुरी बनाई. (AP)

04

सूर्या ने पर्थ की उछालभरी पिच पर 30 गेंदों हॉफ सेंचुरी लगाई. (AP)

05

सूर्या का यह 9वां टी20 अर्धशतक है, इस साल उन्होंने एक से बढ़कर एक पारियां खेली हैं, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई यह पारी खास है. AP

06

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पर्थ के मैदान पर ग्रुप 2 का तीसरा मैच खेला जा रहा है. (AP)

07

अर्शदीप सिंह ने जवाब में खेलने उतरी साउथ अफ्रीका को अपने पहले ओवर में 2 विकेट झटके. (AP)

08

इस मुकाबले में भारत को विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव से उम्मीद थी. दोनों जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. लेकिन विराट नहीं टिक पाए. (AP)

टीम रैंकिंग

रैंकटीमपॉइंटरेटिंग
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
फुल रैंकिंग
  • 08

    IND vs SA: विकेटों के पतझड़ के बीच नहीं कम हुई 'सूर्य' की चमक, बने टीम इंडिया के संकटमोचन

    टी20 विश्व कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सूर्यकुमार यादव-AP

    MORE
    GALLERIES