India vs South Africa: टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार गिरते विकेटों के बीच न केवल टीम इंडिया को संभाला, बल्कि शानदार अर्धशतक जड़कर भारतीय टीम का स्कोर सम्मानजनक स्थिति तक ले गए. सूर्या ने टी20 वर्ल्ड कप में अपनी लगातार दूसरी बार हॉफ सेंचुरी बनाई और टीम के संकटमोचन बनकर उभरे. उन्होंने पर्थ की उछालभरी पिच पर विकेटों के पतझड़ के बीच एक छोर संभाले रखा. इस साल सूर्या की यह 9वां टी20 अर्धशतक है, उन्होंने एक से बढ़कर एक पारियां खेली हैं, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई उनकी ये पारी खास है.
सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार गिरते विकेटों के बीच न केवल टीम इंडिया को संभाला, बल्कि शानदार अर्धशतक जड़कर संकटमोचन बनकर उभरे. (AP)
सूर्या का यह 9वां टी20 अर्धशतक है, इस साल उन्होंने एक से बढ़कर एक पारियां खेली हैं, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई यह पारी खास है. AP
इस मुकाबले में भारत को विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव से उम्मीद थी. दोनों जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. लेकिन विराट नहीं टिक पाए. (AP)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |