टीम इंडिया (Team India) साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज के अलावा 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी. दोनों देशों के बीच (India vs South Africa) अब तक साउथ अफ्रीका में 5 बार वनडे की द्विपक्षीय सीरीज खेली गई है. भारत टीम सिर्फ एक सीरीज जीतने में सफल हुई है. यानी इस बार भी उसे जीत के लिए मशक्कत करनी पड़ेगी. (AFP)
भारतीय टीम पहली बार 1992 में वनडे सीरीज खेलने साउथ अफ्रीका गई थी. यह बैन के बाद साउथ अफ्रीका में खेली जाने वाली पहली वनडे सीरीज थी. मेजबान टीम ने भारत को 7 मैचों की सीरीज में 2-5 से कड़ी शिकस्त दी थी. कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) थे. फिर 2006 में भारत को 5 मैचों की सीरीज में 0-4 से बड़ी हार मिली. (AP)
एमएस धोनी (Ms Dhoni) के नेतृत्व में टीम इंडिया 2011 में एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई. लेकिन टीम फिर सीरीज जीतने में नाकाम रही. साउथ अफ्रीका ने 5 मैचों की वनडे सीरीज पर 3-2 से कब्जा किया. 2013 में खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज में एक बार फिर भारतीय टीम को हार मिली. साउथ अफ्रीका को 2-0 से जीत मिली. यानी भारत को पहली चारों वनडे सीरीज में हार मिली. (AP)
विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में भारतीय टीम 2018 में वनडे सीरीज खेलने साउथ अफ्रीका गई. टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार वहां वनडे सीरीज जीती. टीम ने 6 मैचों की सीरीज में रिकॉर्ड 5-1 से जीत दर्ज की थी. यानी कोहली साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज जीतने वाले भारत के पहले और एकमात्र कप्तान हैं. (AFP)
साउथ अफ्रीका के रिकॉर्ड की बात करें तो टीम ने सिर्फ 2 बार घर में एक सीरीज में 5 वनडे मुकाबले गंवाए हैं. एक बार भारत के खिलाफ और एक बार 2002 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ. तब ऑस्ट्रेलिया ने 7 मैचों की सीरीज 5-1 से जीती थी. कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) थे. यानी कोहली और पोंटिंग ही एक सीरीज में 5 वनडे साउथ अफ्रीका में जीत सके हैं. (AP)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |