टीम इंडिया (Team India) साल 2023 की पहली सीरीज खेलने के लिए तैयार है. भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज 3 जनवरी से शुरू हो रही है. पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. रोहित शर्मा और विराट काेहली सहित सभी सीनियर खिलाड़ियों को टी20 से आराम दिया गया है. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है.
श्रीलंका के खिलाफ टी20 में टॉप-5 सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर और टॉप-5 सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो मौजूदा सीरीज के लिए 10 में से 9 खिलाड़ी टीम में शामिल नहीं किए गए हैं. यानी टीम 9 बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के बिना सीरीज खेलेगी. ऐसे में उसकी राह आसान नहीं रहने वाली. (AP)
गेंदबाजी की बात करें, तो लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने सबसे अधिक 20 विकेट टी20 इंटरनेशनल में श्रीलंका के खिलाफ लिए हैं. उन्हें टीम में जगह मिली है. वहीं आर अश्विन ने 14, कुलदीप यादव ने 12, जसप्रीत बुमराह व भुवनेश्वर कुमार ने 9-9 विकेट झटके हैं. ये चारों गेंदबाज भी टी20 टीम से बाहर हैं. बुमराह चोट के चलते अभी वापसी नहीं कर सके हैं. (AP)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |