टीम इंडिया (Team India) सीरीज का पहला वनडे मुकाबला खेलते ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी. यह टीम का 1000वां वनडे मैच होगा. दुनिया की कोई टीम यहां तक नहीं पहुंच सकी है. ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia) 958 वनडे खेलकर दूसरे नंबर पर है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने सबसे अधिक 581 वनडे मैच जीते हैं. भारत 518 जीत के साथ दूसरे नंबर पर है. अन्य कोई टीम 500 वनडे मैच नहीं जीत सकी है. (AP)
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वेस्टइंडीज के खिलाफ बतौर कप्तान उतरेंगे. ऐसे में वे 1000वें मैच में कप्तानी करने का विशेष रिकॉर्ड बनाएंगे. उन्हें पिछले दिनों वनडे टीम का नया कप्तान बनाया गया है. हालांकि वे चोट के कारण साउथ अफ्रीका के दौरे पर नहीं जा सके थे. केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में भारत को 0-3 से हार मिली थी. (AFP)
भारत ने अपना पहला वनडे मुकाबला 13 जुलाई 1974 को इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में खेला था. कप्तान अजीत वाडेकर थे. हालांकि इस मैच में टीम को 4 विकेट से हार मिली थी. टीम इंडिया अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1000वां वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाएगी. टीम दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में यह रिकॉर्ड बनाने जा रही है. (AFP)
भारत की ओर से 100वें वनडे मैच में कप्तानी कपिल देव (Kapil Dev) ने की थी. वहीं 200वें मैच में मोहम्मद अजरुद्दीन ने जबकि 300वें मैच में कमान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के पास थी. 400वें मैच में एक बार फिर अजहरुद्दीन कप्तान बने थे. वहीं टीम के 500वें मैच में सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) बतौर कप्तान उतरे थे. (AFP)
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने 600वें वनडे में कप्तानी की. वहीं एमएस धोनी (MS Dhoni) ने 700वें, 800वें और 900वें वनडे मैच में टीम इंडिया की कमान संभाली. अब रोहित शर्मा 1000वें मैच में कमान संभालते दिखेंगे. रोहित इससे पहले 10 वनडे मैच में कप्तानी कर चुके हैं. 8 में टीम को जीत भी मिली है. (AFP)
भारत की बात की जाए तो टीम की ओर से वनडे में अब तक 26 खिलाड़ी कप्तानी कर चुके हैं. एमएस धोनी ने सबसे अधिक 200 वनडे मैच में कप्तानी की है. इस दौरान टीम को 110 मैच में जीत मिली. मोहम्मद अजहरुदद्दीन 90 जीत के साथ दूसरे, सौरव गांगुली 76 जीत के साथ तीसरे, विराट कोहली 65 जीत के साथ चौथे और राहुल द्रविड़ 42 जीत के साथ 5वें नंबर पर हैं. (AFP)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |