IND vs WI: पोलार्ड की अगुवाई में भारत पहुंची कैरेबियन टीम, 19 साल पुराना इतिहास दोहराना चाहेगी
India vs West Indies ODI Series: वेस्टइंडीज की टीम भारतीय दौरे पर तीन वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलने यहां पहुंच चुकी है. वनडे सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से होगी. भारत का वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में जबरदस्त रिकॉर्ड है. टीम इंडिया पिछले 19 साल से घर पर अजेय है. पिछली बार वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को उसकी सरमजीं पर नवंबर 2002 में हराया था.
नई दिल्ली. इंग्लैंड को टी20 सीरीज में हराकर आत्मविश्वास से लबरेज वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम टीम इंडिया के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए भारत पहुंच गई. (फोटो साभार-@windiescricket)
2/ 6
वेस्टइंडीज टीम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर तीन वनडे खेलेगी जो छह फरवरी से शुरू होंगे. इसके बाद कोलकाता के ईडन गार्डंस पर तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जायेगी.
3/ 6
वेस्टइंडीज क्रिकेट ने अहमदाबाद पहुंचने की वीडियो भी डाली है. गुजरात क्रिकेट संघ ने कहा है कि कोरोना महामारी के कारण तीनों मैच दर्शकों के बिना खेले जायेंगे. वहीं, पश्चिम बंगाल सरकार ने 75 प्रतिशत दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दी है.
4/ 6
तीन टी20 कोलकाता में 16, 18 और 20 फरवरी को होंगे. वहीं, अहमदाबाद में तीन वनडे मैच छह, नौ और 11 फरवरी को खेले जायेंगे.
5/ 6
टीम इंडिया का अपने घर में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार रिकॉर्ड है. भारत पिछले 19 साल से विंडीज के खिलाफ घर में कोई वनडे सीरीज नहीं हारा है. भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने घर में पिछली 6 वनडे सीरीज में लगातार जीत दर्ज की है. (Cricket West Indies)
6/ 6
रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में मिली हार को भुलाकर नए सिरे से शुरुआत करने के लिए तैयार है. आखिरी बार कैरेबियन टीम 2019 में भारत के दौरे पर वनडे सीरीज खेलनी आई थी जिसमें मेहमान टीम को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा. (AFP)