भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को हराकर पुरुषों की टी20 वर्ल्ड कप में ओवरऑल 26वीं जीत दर्ज की. इस दौरान टीम इंडिया ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने के मामले में भारतीय टीम दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया पिछले कुछ समय से क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. (AP)
पुरुषों के टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम है. श्रीलंका ने 31 मैच अपने नाम किए हैं. इस लिस्ट में भारत अब दूसरे नंबर पर पहुंच गया है जबकि पाकिस्तान की टीम 25 जीत के साथ तीसरे नंबर पर खिसक गई है. मौजूदा टी20 विश्व कप में बाबर आजम एंड कंपनी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. उसे पहले मैच में भारत ने जबकि दूसरे मैच में उसे जिम्बाब्वे ने एक रन से हराकर बड़ा उलटफेर किया. (AP)
बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली ने 44 गेंदों पर नाबाद 64 रन बनाए. विराट कोहली डेथ ओवरों में भारत की ओर से सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली ने इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. कोहली के डेथ ओवरों में 106 बाउंड्रीज हो गई हैं जबकि धोनी ने 104 बाउंड्रीज लगाई थी. (AP)
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल आठ बार 50 या इससे ज्यादा रन की पारी खेल चुके हैं. उन्होंने यह उपलब्धि बांग्लादेश के खिलाफ हासिल की. कोहली ने 14 पारियों में 8 बार 50 प्लस का स्कोर किया है. इससे पहले डेविड वॉर्नर ने 30 जबकि एरॉन फिंच (Aaron Finch) ने 43 पारियों में 8 बार 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली थी. (AP)
बांग्लादेश की ओर से ओपनर लिटन दास (Litton Das) ने 27 गेंदों पर 60 की ताबड़तोड़ पारी खेली. लिटन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बांग्लादेश की ओर से सबसे तेज फिफ्टी जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. लिटन ने 21 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा जबकि बांग्लादेश के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद अशरफुल ने 20 गेंदों पर यह कारनामा किया था. (AP)
विराट कोहली मौजूदा टी20 विश्व कप के चार मैचों में 220 के औसत से कुल 220 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने तीन हाफ सेंचुरी जड़ी है. कोहली ने इस विश्व कप में पाकिस्तान, नीदरलैंड्स और बांग्लादेश के खिलाफ शानदा अर्धशतक जड़े. विराट इस विश्व कप में 144 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं. (AP)
विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी हैं. कोहली सात बार टी20 विश्व कप में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए हैं. इस लिस्ट में विंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल (5), महेला जयवर्धने (5) और शेन वॉटसन (5) ज्वाइंट रूप से दूसरे नंबर पर हैं. (AP)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |