टूर्नामेंट से पहले खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे भारत पर न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूकने का खतरा मंडरा रहा है. महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि क्या यह विफलता का डर है लेकिन हमें पता है कि आज उन्होंने बल्लेबाजी क्रम में जो भी बदलाव किए, उससे काम नहीं बना. रोहित शर्मा इतने शानदार बल्लेबाज हैं और उन्हें नंबर-3 पर भेजा गया. तीसरे नंबर पर इतने सारे रन बनाने वाले कोहली खुद चौथे नंबर पर उतरे. ईशान किशन जैसे युवा खिलाड़ी को पारी का आगाज करने की जिम्मेदारी सौंपी गई. किशन 'मारो या मरो' वाला खिलाड़ी है और बेहतर है कि उनके जैसा बल्लेबाज चौथे या पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे.'(Instagram)
भारत को कई मैचों में जीत दिलाने वाले पूर्व दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, 'टीम इंडिया को इस हार का नुकसान उठाना पड़ेगा. बल्लेबाजी करते हुए संकोच था, उनके शॉट चयन पर सवाल उठाए जा सकते हैं. न्यूजीलैंड ने शानदार गेंदबाजी की लेकिन भारत ने उनका काम आसान कर दिया. नेट रन रेट घटने के कारण सेमीफाइनल में जगह बनाने का सपना पूरा होता नजर नहीं आता.' (AFP)
पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने कहा, 'किसी भी बड़े टूर्नामेंट में आप सिर्फ एक मैच के बाद अपनी एकादश में बदलाव नहीं करते और वांछित नतीजे हासिल नहीं कर सकते. खिलाड़ियों को स्थायित्व की जरूरत होती है और मुझे हैरानी है कि ऐसा तब हुआ जब कुछ बड़े नाम फैसले कर रहे थे. न्यूजीलैंड ने काफी अच्छा काम किया, आज आप काफी अच्छे थे और टीम इंडिया को एकजुट होकर करिश्मा करने की जरूरत है. समय निकल रहा है. (AFP)
पूर्व धुरंधर ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने कहा, 'भारत ने काफी निराश किया. न्यूजीलैंड की टीम शानदार थी. भारत की ‘बॉडी लैंग्वेज’ अच्छी नहीं थी, शॉट चयन खराब था और अतीत में कुछ मौकों की तरह न्यूजीलैंड ने लगभग सुनिश्चित कर दिया है कि हम अगले चरण में जगह नहीं बना पाएंगे. भारत को इससे पीड़ा पहुंचेगी और गंभीर आत्ममंथन करने का समय है. (Instagram)
दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा, 'अपने खिलाड़ियों को लेकर कड़ा रुख मत अपनाइए. हां हम उन्हें बेहतर क्रिकेट खेलने के लिए जानते हैं. इस तरह के नतीजों के बाद खिलाड़ियों को सबसे अधिक पीड़ा पहुंचती है. मैच जीतने के लिए न्यूजीलैंड ने बेहतरीन खेल दिखाया. उन्होंने सभी विभागों में शानदार प्रदर्शन किया.'
भारत ही नहीं,, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी टीम पर सवाल उठाए, उन्होंने कहा, 'भारत को अन्य देशों से सबक लेना चाहिए. अनुभव के लिए अपने खिलाड़ियों को दुनिया भर की अन्य लीग में खेलने की स्वीकृति दो। ईमानदारी से कहूं तो वे सफेद गेंद के क्रिकेट में इतने वर्षों में प्रतिभा और गहराई को देखते हुए उम्मीद के मुताबिक उपलब्धि हासिल नहीं कर पाए.'
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |