Home / Photo Gallery / sports /भारतीय फैंस ने मुंहतोड़ जवाब देकर की पाकिस्‍तान पत्रकार की बोलती बंद, IND vs AFG मैच को बताया था फिक्‍स...

भारतीय फैंस ने मुंहतोड़ जवाब देकर की पाकिस्‍तान पत्रकार की बोलती बंद, IND vs AFG मैच को बताया था फिक्‍स

India vs Afghanistan, T20 World Cup 2021: भारत ने अफगानिस्‍तान को 66 रन से हराकर टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 में अपनी उम्‍मीदों को बचाए रखा है. इस मैच में भारत ने टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्‍कोर बनाया. रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या का बल्‍ला जमकर चला.

01

भारत ने अफगानिस्‍तान को 66 रन से हराकर टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 में सेमीफाइनल की अपनी उम्‍मीदों को बरकरार रखा है. पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड के हाथों शुरुआती दोनों मैच गंवाने के बाद इस टूर्नामेंट में बने रहने के लिए भारत के लिए अफगानिस्‍तान पर जीत जरूरी थी. (AP)

02

विराट कोहली की टीम ने पुरानी गलतियों से सबक लेते हुए शानदार प्रदर्शन किया था और बड़े अंतर से मुकाबला अपने नाम कर लिया. हालांकि इस मैच के बाद एक पाकिस्‍तानी पत्रकार ने तो अपनी हद ही पार कर दी. (फोटो- AP)

03

पाकिस्‍तानी पत्रकार वजाहत काजमी ने इस मैच को फिक्‍स बता दिया. उन्‍होंने ट्वीट किया कि मैच फिक्‍स करने से पहले अपनी एक्टिंग को सही कर लेते. उनके इस ट्वीट के बाद भारतीय फैंस कहां चुप बैठने वाले थे. उन्‍होंने पाकिस्‍तानी पत्रकार को ऐसा मुंहतोड़ जवाब दिया कि उन्‍हें फिर बोलने लायक नहीं छोड़ा.

04

फिक्सिंग की बात करने वाले पाकिस्‍तानी पत्रकार को भारतीय फैंस ने उनके पुराने सभी किस्‍से याद दिला दिए. भारतीय फैंस ने कहा कि पाकिस्‍तानियों से सीखो, वे अपने अनुभव के साथ बोल रहे हैं.

05

वहीं एक फैन ने कहा कि मोहम्‍मद आमिर, मोहम्‍मद आसिफ और सलमान बट्ट को पाकिस्‍तान ने अच्‍छा भुगतान किया. दरअसल तीनों खिलाड़ियों को फिक्सिंग का दोषी पाया गया था.

06

एक फैन ने कहा कि अगर हम मैच फिक्‍स भी करते हैं तो यह राशि पाकिस्‍तान की जीडीपी से काफी अधिक होगी.(AP)

07

एक यूजर ने कहा कि पाकिस्‍तान जीते तो फेयर गेम है और भारत जीते तो फिक्‍स. शर्म आनी चाहिए. फिक्‍स करना होता तो पहले ही कर लेते और सेमीफाइनल में पहुंच जाते. भारत सेमीफाइनल नहीं खेल रहा और यह सबूत है कि मैच फिक्‍स नहीं है.

  • 07

    भारतीय फैंस ने मुंहतोड़ जवाब देकर की पाकिस्‍तान पत्रकार की बोलती बंद, IND vs AFG मैच को बताया था फिक्‍स

    भारत ने अफगानिस्‍तान को 66 रन से हराकर टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 में सेमीफाइनल की अपनी उम्‍मीदों को बरकरार रखा है. पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड के हाथों शुरुआती दोनों मैच गंवाने के बाद इस टूर्नामेंट में बने रहने के लिए भारत के लिए अफगानिस्‍तान पर जीत जरूरी थी. (AP)

    MORE
    GALLERIES