Home / Photo /sports /india vs asustralia marnus labuschagne love story with wife rebekah labuschagne

चर्च के गलियारों में पनपा प्‍यार…शादी करते ही करियर ने पकड़ी रफ्तार…अब भारत को मात देने आया धाकड़ बल्‍लेबाज

ऑस्‍ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर अपनी पूरी ताकत लगा देना चाहती है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि बीते दो ऑस्‍ट्रेलिया दौरों पर भारत ने मेजबान देश को टेस्‍ट सीरीज में मात दी थी. इससे पहले कोई भी एशियाई देश ऑस्‍ट्रेलिया को उन्‍हीं की धरती पर टेस्‍ट सीरीज नहीं हरा पाया था.

01

नई दिल्‍ली. ऑस्‍ट्रेलिया की टीम नागपुर टेस्‍ट की तैयारियों में जुटी है. बेंगलुरू में पैट कमिंस के नेतृत्‍व वाली टीम ने नेट सेशन बीते तीन दिनों से जारी है. चार मैचों की इस टेस्‍ट सीरीज को लेकर कंगारू फिलहाल अपनी स्पिन बैट्री को और धारदार बनाने में जुटे हैं. टीम के साथ उनका एक धाकड़ बैटर भी भारत आया हुआ है. (Marnus Labuschagne Instagram)

02

इस बैटर की लव स्‍टोरी ब्रिसबेन की एक चर्च से शुरू हुई. वो चर्च में बचपन में ही अपनी होने वाली वाइफ से मिल चुका था. दोनों का प्‍यार चर्च के गलियारों में ही पनपा और परवान चढ़ा. अब इस कंगारू बैटर की शादी को 5 साल बीत गए हैं. (Marnus Labuschagne Instagram)

03

हम बात कर रहे हैं ऑस्‍ट्रेलिया की टीम के टॉप ऑर्डर बैटर मार्नस लैबशेन की. 28 साल का ये बैटर ऑस्‍ट्रेलिया की टेस्‍ट टीम नंबर-3 पर खेलता है. इस फॉर्मेट में लैबुशेन की बैटिंग औसत ऐसी है कि विराट कोहली भी काफी पीछे नजर आते हैं. वो करीब 60 की औसत से टेस्‍ट क्रिकेट में रन बनाते हैं. (Rebekah Labuschagne/Instagram)

04

मार्नस लैबुशेन की लव स्‍टोरी काफी इंट्रस्टिंग है. खबरों की मानें तो महज 17 साल की उम्र में लैबुशेन अपनी पत्‍नी रैबेका लैबुशेन से मिले थे. दोनों की मुलाकात ब्रिसबेन के रेडलैंड में स्थित गेटवे बेपटिस्‍ट चर्च में हुई. दोनों के ही परिवार इसी चर्च में प्रे करने के लिए आया करते थे. (Rebekah Labuschagne/Instagram)

05

इसी चर्च में दोनों परिवारों की आपस में मुलाकात हुई और गहरी दोस्‍ती हो गई. ईसाई धर्म के उपदेशों की दोनों ही परिवारों में बहुत गहरी मान्‍यता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रैबेका भी काफी ज्‍यादा धार्मिक प्रवृति की महिला हैं. वो लो-प्रोफाइल रहना पसंद करती हैं.(Rebekah Labuschagne/Instagram)

06

चर्च में मार्नस और रैबेका की मुलाकातें होती चली गई जो धीरे-धीरे प्‍यार में बदल गई. साल 2017 में लैबुशेन ने शादी के लिए रैबेका को प्रपोज किया. इसी साल दोनों शादी के बंधन में भी बंध गए. वो अपनी पत्‍नी को काफी लकी मानते हैं. (Rebekah Labuschagne/Instagram)

07

साल 2017 में शादी के बाद क्‍वीन्‍सलैंड के लिए उनका प्रदर्शन काफी आला दर्जे का हो गया. जिसके बाद साल 2019 में उन्‍हें ऑस्‍ट्रेलिया की टीम में भी जगह मिल गई. मार्नस का करियर चमकने के बाद पत्‍नी रैबेका भी काफी सुर्खियों में आने लगी. हालांकि वो निजी तौर पर इन सब से दूर ही रहने का प्रयास करती हैं. (Rebekah Labuschagne/Instagram)

टीम रैंकिंग

रैंकटीमपॉइंटरेटिंग
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
फुल रैंकिंग
  • 07

    चर्च के गलियारों में पनपा प्‍यार…शादी करते ही करियर ने पकड़ी रफ्तार…अब भारत को मात देने आया धाकड़ बल्‍लेबाज

    नई दिल्‍ली. ऑस्‍ट्रेलिया की टीम नागपुर टेस्‍ट की तैयारियों में जुटी है. बेंगलुरू में पैट कमिंस के नेतृत्‍व वाली टीम ने नेट सेशन बीते तीन दिनों से जारी है. चार मैचों की इस टेस्‍ट सीरीज को लेकर कंगारू फिलहाल अपनी स्पिन बैट्री को और धारदार बनाने में जुटे हैं. टीम के साथ उनका एक धाकड़ बैटर भी भारत आया हुआ है. (Marnus Labuschagne Instagram)

    MORE
    GALLERIES