नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच और डेविड वॉर्नर की जोड़ी ने रविवार को सिडनी में भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में कमाल कर दिया. इस जोड़ी ने लगातार दूसरी बार शतकीय साझेदारी करके रिकी पोंटिंग और माइकल क्लार्क के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. (Photo Credit AP)
फिंच और वॉर्नर की जोड़ी ने भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में भी 156 रन की बड़ी साझेदारी की थी और ऑस्ट्रेलिया की 66 रनों की जीत में बड़ा योगदान दिया था. दूसरे वनडे में दोनों के बीच 142 रन की साझेदारी हुई.
वॉर्नर और फिंच की जोड़ी वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 100 या उससे ज्यादा रन की साझेदारी करने वाली दूसरी ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी बन गई है. दोनों के बीच 12 बार 100 या उससे ज्यादा रन की साझेदारी हुई.(फोटो क्रेडिट: एपी)
इस मामले में एडम गिलक्रिस्ट और हेडन शीर्ष पर है. दोनों के बीच 16 बार 100 रन या उससे बड़ी साझेदारी हुई. फिंच और वॉर्नर ने पोंटिंग और क्लार्क को पीछे छोड़ा. पोंटिंग और क्लार्क दोनों ने 11 बार बड़ी साझेदारी की थी.
ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे क्रिकेट में हेडन और पोंटिंग के बीच 10 बार 100 रन या उससे ज्यादा रन की साझेदारी हुई. यह जोड़ी चौथे नंबर पर है.
ICC Test Rankings: ऋषभ पंत ने लगाई लंबी छलांग, मार्नस लाबुशेन ने विराट कोहली को पछाड़ा
PICS: ऐजाज खान सहित ये टीवी सेलेब्स भी अपने पार्टनर को दे चुके हैं प्यार में धोखा
जब PAK में खुफिया ऑपरेशन के दौरान लगभग पकड़े गए थे अजित डोभाल
Sara Ali Khan ने मालदीव्स से शेयर की Bold फोटोज, जबरदस्त Looks पर फैंस फिदा