सिडनी. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में इतिहास रच दिया. उन्होंने दिग्गज क्रिकेटर डीन जोंस को पीछे छोड़कर कमाल कर किया. फिंच ने वनडे क्रिकेट में 5 हजार रन पूरे कर लिए हैं.
छठे ओवर में बुमराह की पांचवीं गेंद पर फिंच ने सिंगल लिया और इस सिंगल के साथ ही उन्होंने वनडे क्रिकेट में 5 हजार रन भी पूरे कर लिए .
वह दूसरे सबसे तेज 5 हजार वनडे रन पूरे करने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने 126 पारी में इस उपलब्धि को हासिल किया. जबकि वॉर्नर 115 पारियों में ऐसा कर चुके हैं
फिंच ने डीन जोंस को इस मामले में पीछे छोड़ा. जोंस ने 128 पारियों में वनडे क्रिकेट में 5 हजार रन पूरे किए थे. जबकि मैथ्यू हैडन 132 और बेवान 135 पारियों में ऐसा कर चुके हैं.
Photos: दिल्ली में किसानों का जमकर हंगामा, पुलिस से कई जगह झड़प
Republic Day: आसमान में दिखी भारत की ताकत, राफेल समेत गरजे कई विमान
Republic Day 2021: लद्दाख में माइनस 25 डिग्री तापमान में ITBP जवानों ने मनाया गणतंत्र दिवस
वरुण धवन और नताशा की इन तस्वीरों को कहीं आपने तो नहीं कर दिया मिस, देखें Unseen Pics