भारत और न्यूजीलैंड के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 7 जनवरी से खेला जाएगा. इस मैच से पहले अजिंक्य रहाणे और कोच रवि शास्त्री ने पिच का मुआयना किया. दरअसल, पिच की प्रकृति जानने के बाद ही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का फैसला लिया जाएगा. उमेश यादव के बाहर होने के बाद तीसरे तेज गेंदबाज को लेकर फैसला लेने में देर हो रही है. (PIC: AP)
खराब मौसम की वजह से मंगलवार को मुख्य पिच को ढककर रखा गया था. अगर आकाश में बादल छाए रहे और पिच में नमी रही तो शार्दुल ठाकुर के चुने जाने की संभावना बढ़ेगी. वहीं, पिच अगर सपाट हुई तो नवदीप सैनी को मौका मिल सकता है. वह तेज गति से गेंदबाजी करने के साथ पुरानी गेंद से रिवर्स स्विंग हासिल करने में भी सक्षम हैं. (PIC: AP)
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के पिच क्यूरेटर एडम लुईस ने कहा है कि पिच पर काफी घास है, जिससे तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. मौसम का पूर्वानुमान बताता है कि पहले दिन बारिश मैच में खलल डाल सकती है. हालांकि, पिच क्यूरेटर का कहना है कि वह बारिश के बावजूद मैच कराने में सक्षम हैं. (BCCI/Twitter)
पिच क्यूरेटर एडम लुईस ने कहा कि यहां हर साल मौसम काफी अलग रहता है. हम कोशिश करेंगे कि दोनों टीमों को घास की एक अच्छी मात्रा के साथ कठोर सतह मिले. तीन साल पहले जब इंग्लैंड यहां खेल रही थी, तब यहां दिन में 30 डिग्री तापमान था और गर्म हवाएं चल रही थीं. लेकिन इस साल बिल्कुल अलग मौसम है. (BCCI/Twitter)
पास है यह बाह्यग्रह, पतला वायुमंडल भी है इसमें, क्या होगा इसमें जीवन
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गोकुलधाम में हो रहा है 'लेडीज वॉर', अंजली भाभी ने बताया सच
60 के पार उम्र है तो आपको एफडी पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, इस महीने तक है समय
जानिए कौन हैं संजना गणेशन, जिसकी जसप्रीत बुमराह की दुल्हन बनने की चर्चा है?