नई दिल्ली. अजिंक्य रहाणे की अगुआई में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को लगातार दूसरी बार उसके घर में मात देकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने कब्जे में बनाए रखी. भारत ने चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में 3 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज 2-1 से अपने नाम की. फोटो क्रेडिट: एपी
टीम इंडिया ने इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की गाबा में 32 सालों से चली आ रही बादशाहत भी खत्म कर दी है. ऑस्ट्रेलिया ने गाबा में आखिरी टेस्ट मैच 1988 में वेस्टइंडीज के खिलाफ गंवाया था. इसके बाद से उसे इस मैदान पर कभी हार नहीं मिली थी. फोटो क्रेडिट: एपी
मंगलवार को ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया पर पैसा बरसा और अब उन्हें पांच करोड़ रुपये का बोनस मिलेगा. फोटो क्रेडिट: एपी
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भारतीय टीम के बेजोड़ प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनके लिए पांच करोड़ रुपये के बोनस की घोषणा की. फोटो क्रेडिट: एपी