पूर्व दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली मोहम्मद सिराज के फैन हो गए हैं. ब्रेट ली ने उन्हें बड़ा योद्धा बताया. सिराज ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन कमाल की गेंदबाजी की.(PIC : AP)
2/ 5
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे. पहली पारी में सिराज को महज एक भी सफलता मिली थी. हालांकि पहली पारी में टीम इंडिया 336 रन पर ऑलआउट हो गई और मेजबान ने बढ़त हासिल कर ली. मगर भारतीय गेंदबाजों ने दूसरी पारी में मेजबान पर दबाव बनाए रखा. (PIC : AP)
विज्ञापन
3/ 5
खासकर सिराज ने ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया और उन्होंने दूसरे सेशन तक 15 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट लिए. दूसरी पारी में सिराज ने मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ और मैथ्यू वेड को अपना शिकार बनाया.
4/ 5
तीन बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर सिराज ने ऑस्ट्रेलिया पर दवाब बनाया. सिराज ने मेलबर्न टेस्ट से डेब्यू किया था. डेब्यू मैच में उन्होंने कुल पांच विकेट लिए.
5/ 5
जबकि सिडनी टेस्ट में उन्होंने कुल 2 दो विकेट लिए और अब ब्रिस्बेन में उनका कमाल जारी है. दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ब्रेट ली ने सिराज की तारीफ करते हुए कहा कि इस सीरीज में सिराज बड़े योद्धा हैं. वह भारत के लिए बड़े दिल के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं. (फोटो-AP)