नई दिल्ली. पूरे भारतवर्ष में दिवाली का पावन त्योहार शनिवार को बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा. इस दिन लोग अपने परिवार के साथ मिलकर दीप जलाते हैं और लक्ष्मी माता की पूजा भी करते हैं. हालांकि टीम इंडिया के खिलाड़ी इस त्योहार को मनाने के लिए भारत में नहीं हैं. भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे (India vs Australia) पर है. टीम सिडनी पहुंच चुकी है. अब आपको बताते हैं कि दिवाली के दिन टीम इंडिया का क्या प्लान है? (साभार-बीसीसीआई)
सामान्य स्थिति में जब टीम इंडिया दिवाली के मौके पर विदेश दौरे पर होती है तो उस देश का भारतीय हाई कमिशन टीम इंडिया को डिनर के लिए बुलाता है लेकिन इस बार कोरोना के चलते टीम इंडिया सिडनी में अपने होटल में ही रहेगी.
टीम इंडिया के सूत्रों के मुताबिक भारतीय टीम मैनेजमेंट होटल में ही एक छोटा सा कार्यक्रम रखेगी जिसमें सभी खिलाड़ी मिलकर दिवाली मनाएंगे. भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, रवींद्र जडेजा अपने परिवार के साथ ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) पहुंचे हैं. उनका परिवार भी दिवाली के इस जश्न में शामिल होगा. (BCCI Twitter)
बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच सीरीज की शुरुआत वनडे मैचों से होगी. 27 नवंबर को पहला वनडे मैच खेला जाएगा. 17 दिसंबर से टेस्ट सीरीज का आगाज होगा, जो कि डे-नाइट मुकाबला होगा. दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर, तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी और चौथा टेस्ट मैच 15 जनवरी से खेला जाएगा. (PC- BCCI)
इससे पहले नहीं देखा होगा अंकिता लोखंडे का ये अवतार, फैंस बोले- 'Adorable'
फायर बॉल Shwetha Basu की PHOTOS वायरल, दिखाया ग्लैमरस अवतार, देखिए शानदार तस्वीरें
पहली बार कैमरे में कैद हुईं महिमा चौधरी की बेटी अरियाना, तस्वीरें देख फैंस बोले- 'OMG कार्बन कॉपी'
आपको बिल्कुल भी मिस नहीं करनी चाहिए रश्मि देसाई की ये 8 बोल्ड PHOTOS