नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से मेलबर्न में चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया को पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था और अब उसकी कोशिश बॉक्सिंग डे टेस्ट से जीत की पटरी पर लौटने की होगी.
अगर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टीम इंडिया के बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के रिकॉर्ड की बात करें तो टीम इंडिया का यहां पर रिकॉर्ड काफी खराब है. मेलबर्न में टीम ने कुल 8 बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेले गए हैं.
इन 8 में से टीम इंडिया सिर्फ एक मैच ही जीत पाई, वहीं दो ड्रॉ रहे. यह ऐतिहासिक जीत 2018 में मिली, जिसे भारत ने 137 रन से मुकाबला जीता. (PC-AP)
भारत ने 1985 और 2014 में इसी मैदान पर ड्रॉ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला. इसके अलावा 1991, 1999, 2003, 2007 और 2011 में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था.