ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ (IND Vs AUS) 3 वनडे मैचों की सीरज़ पर 2-0 से अजेय बढ़त ले ली है. अब तक दो मैचों में टीम इंडिया के खिलाड़ी पूरी तरह पस्त दिखे हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी हर मोर्चे पर कमाल कर रहे हैं. खास बात ये है कि ये सारे वो खिलाड़ी हैं जो इस बार आईपीएल में पूरी तरफ प्लॉप रहे थे. लेकिन ये सब मौजूदा सीरीज़ में मैच दर मैच कमाल कर रहे हैं.
इस बार आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले स्टीव स्मिथ पूरी तरह प्लॉप रहे थे. न तो कप्तानी के मोर्चे पर उनका जलवा दिखा था और न ही बैटिंग के मोर्चे पर. 311 रन बनाने वाले स्मिथ ने 3 हाफ सेंचुरी लगाई थी. लेकिन इस बार मौजूदा वनडे सीरीज़ में उन्होंने दो बैक टू बैक सेंचुरी लगाते हुए सबसे ज्यादा 209 रन बनाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और ओपनर एरॉन फिंच इस बार आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे. लेकिन टूर्नामेंट में वो इस बार पारी दर पारी लगातार फ्लॉप हुए. 12 पारियों में उन्होंने महज 268 रन बनाए थे. लेकिन इस बार भारत के खिलाफ दो मैच में उन्होंने रनों का अंबार लगा दिया है. फिंच ने अब तक दो मैचों में 174 रन बनाए हैं. जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है.
इस बार किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलने वाले ग्लेन मैक्सवेल एक-एक रन के लिए तरस गए थे. उन्हें बार-बार मौका मिल रहा था और वो लगातार फ्लॉप हो रहे थे. 11 पारियों में वो बड़ी मुश्किल से 108 रन बना सके थे. लेकिन भारत के खिलाफ दो वनडे में उन्होंने 2 धमाकेदार पारियां खेली है. उन्होंने अब तक 108 रन बनाए हैं. खास बात ये है कि उन्होंने ये रन 225 की स्ट्राइक रेट से बनाए है
जोश हेजलवुड ने इस बार आईपीएल के 3 मैचों में शिरकत की थी. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले हेजलवुड को इस दौरान सिर्फ एक विकेट मिला था. लेकिन भारत के खिलाफ इस सीरीज़ में वो अब तक 2 मैचों में 5 विकेट ले चुके हैं. पहले वनडे में तो उन्होंने भारतीय मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ कर रख दी थी. दूसरे वनडे में उन्होंने विराट कोहली का अहम विकेट भी लिया.
Coronavirus Vaccination Drive: देश भर में शुरू हुआ कोरोना का टीकाकरण, तस्वीरों में देखें हाल
IND vs AUS: नटराजन और सुंदर का कमाल, 72 साल बाद भारतीय गेंदबाजों ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
सेना ने दिए संकेत- युद्ध के मैदान में कॉम्बैट स्वार्म ड्रोन लेंगे दुश्मनों से लोहा
पिता से पहले हार्दिक और क्रुणाल के दोस्त थे हिमांशु पंड्या, साबित करती हैं ये चुनिंदा Photos