नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर फैन्स काफी उत्साहित हैं. नौ फरवरी से नागपुर के मैदान में चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. भारतीय टीम इस सीरीज को जीतने की फेवरेट है. हालांकि छह साल बाद भारत का दौरा कर रही कंगारू टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता. यूं तो यह टूर्नामेंट टेस्ट फॉर्मेट में खेला जाता है. आइये हम आपको इस टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले प्लेयर्स के बारे में बताते हैं. (AFP)
मैथ्यू हेडन. गावस्कर-बॉर्डर ट्रॉफी में छक्कों के मामले में दूसरे सबसे बड़े सुपर स्टार ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन हैं. हेडन ने अपने करियर के दौरान इस टूर्नामेंट में सचिन से एक कम यानी 24 छक्के लगाए. हालांकि यह कहना गलत नहीं होगा कि हेडन इस मामले में मास्टर ब्लास्टर से कहीं बेहतर थे. ऐसा इसलिए क्योंकि सचिन 34 मैच इस टूर्नामेंट में खेल चुके हैं जबकि हेडन ने महज 18 मैचों में ही यह कीर्तिमान बना दिया. (AFP)
वीरेंद्र सहवाग. वीरू को फैन्स एक विस्फोटक बैटर के रूप में जानते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है. उन्होंने 22 मैचों में कुल 11 छक्के लगाए. गावस्कर-बॉर्डर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वीरेंद्र सहवाग ने 41.38 की औसत से 1,738 रन बनाए. इस दौरान उनके बैट से तीन शतक और नौ अर्धशतक भी निकले. (AP)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |