Home / Photo /sports /india vs australia nagpur test washington sundar saurabh kumar sai kishore rahul chahar included as net bowler

ऋषभ पंत के साथ मिलकर तोड़ा ‘गाबा का घमंड’…रोहित ने धांसू ऑलराउंडर को दी वाइल्‍ड-कार्ड एंट्री!

चार मैचों की टेस्‍ट सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी से नागपुर में हो रही है. कप्‍तान रोहित शर्मा ने शुक्रवार से नागपुर में प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. भारत बनाम ऑस्‍ट्रेलिया (India vs Australia ) सीरीज आगामी वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में जगह बनाने के लिहाज से भारत के लिए काफी अहम है.

01

नई दिल्‍ली. बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी को लेकर भारत और ऑस्‍ट्रेलिया दोनों ही टीमें किसी प्रकार का रिस्‍क लेने के मूड में नहीं हैं. भारत आते ही कंगारू टीम ने बेंगलुरू में प्रैक्टिस शुरू कर दी है. टीम इंडिया के नेट सेशन की शुरुआत में शुक्रवार से हो गई है. नौ फरवरी से नागपुर में टेस्‍ट सीरीज की शुरुआत होनी है. (AP)

02

रोहित शर्मा वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते. यही वजह है कि यटीम इंडिया में चार क्रिकेटर्स को वाइल्‍ड कार्ड एंट्री दी गई है. इन चार क्रिकेटर में एक ऐसा ऑलराउंडर भी शामिल है जिसने गाबा में कंगारुओं को 22 साल बाद मात देकर उनका घमंड तोड़ने में अहम भूमिका निभाई थी. (AFP)

03

जी हां, हम बात कर रहे हैं वाशिंगटन सुंदर की. सुंदर ने साल 2021 की शुरुआत में खेले गए गाबा टेस्‍ट मैच के दौरान ही अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में डेब्‍यू किया था. यह वो वक्‍त था जब भारत की टीम के तमाम बड़े खिलाड़ी चोटिल होने के चलते बाहर हो गए थे. टीम के लिए 11 खिलाड़ी पूरा करना भी मुश्किल हो रहा था. (AP)

04

ऐसे में नेट गेंदबाज के रूप में टीम के साथ ऑस्‍ट्रेलिया गई वाशिंगटन सुंदर को प्‍लेइंग इलेवन में जगह दी गई. अजिंक्‍य रहाणे के कंधों पर इस टीम की जिम्‍मेदारी थी. 22 सालों से गाबा के मैदान पर ऑस्‍ट्रेलिया की टीम ने कोई मैच नहीं हारा था. सुंदर का प्रदर्शन डेब्‍यू मैच में बेहद शानदार था. (Twitter/ICC)

05

वाशिंगटन सुंदर ने डेब्‍यू मैच की पहली पारी में ही अर्धशतक ठोकते हुए 62 रन बनाए थे. दूसरी पारी में लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान सुंदर ने 22 रनों का अहम योगदान दिया. कुल चार विकेट इस गेंदबाज को मैच में मिले थे. गाबा में टीम को जिताने मे मूल रूप से श्रेय ऋषभ पंत को दिया जाता है लेकिन सुंदर का योगदान भी बेहद अहम था. (Twitter/ICC)

06

यहां बता दें कि वाशिंगटन सुंदर को टीम इंडिया के साथ एक बार फिर नेट में स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ प्रैक्टिस कराने के लिए जोड़ा गया है. भारत को पता है कि रोहित शर्मा एंड कंपनी को उन्‍हीं के घर पर मात देने के लिए ऑस्‍ट्रेलिया ने विशेष तैयारी की है. उसी की काट निकालने के लिए टीम इंडिया ने यह फैसला लिया है. (BCCI)

07

क्रिकबज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक वाशिंगटन सुंदर के अलावा साईं किशोर, सौरभ कुमार और राहुल चाहर को भी नेट गेंदबाज के रूप में टीम इंडिया के साथ जुड़ने के लिए कहा गया है. शनिवार को भारत ने भारत-ऑस्‍ट्रेलिया टेस्‍ट सीरीज के लिए प्रैक्टिस सेशन की शुरुआत की है. (Twitter/KSCA)

टीम रैंकिंग

रैंकटीमपॉइंटरेटिंग
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
फुल रैंकिंग
  • 07

    ऋषभ पंत के साथ मिलकर तोड़ा ‘गाबा का घमंड’…रोहित ने धांसू ऑलराउंडर को दी वाइल्‍ड-कार्ड एंट्री!

    नई दिल्‍ली. बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी को लेकर भारत और ऑस्‍ट्रेलिया दोनों ही टीमें किसी प्रकार का रिस्‍क लेने के मूड में नहीं हैं. भारत आते ही कंगारू टीम ने बेंगलुरू में प्रैक्टिस शुरू कर दी है. टीम इंडिया के नेट सेशन की शुरुआत में शुक्रवार से हो गई है. नौ फरवरी से नागपुर में टेस्‍ट सीरीज की शुरुआत होनी है. (AP)

    MORE
    GALLERIES