नई दिल्ली. ब्रिसबेन के मैदान पर मंगलवार को टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. टीम इंडिया की जीत के हीरो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) रहे, जिन्होंने नाबाद 89 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. ऋषभ पंत की इस पारी के बाद उन्हें पूरी दुनिया सलाम कर रही है. उनकी बहन साक्षी पंत (Sakshi Pant) ने भी टीम इंडिया के इस बल्लेबाज की स्पेशल पारी पर खास रिएक्शन दिया. (साभार-एपी)
साक्षी पंत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने भाई की तस्वीर और वीडियो शेयर किये. साक्षी ने लिखा, हमेशा तुमपर गर्व है सुपरमैन. (साभार-साक्षी पंत इंस्टाग्राम)
ब्रिसबेन में खेले गए मुकाबले में पंत टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 1000 रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर भी बन गए. बहन साक्षी ने बड़े भाई पंत की इस उपलब्धि को भी सलाम किया. (साभार-साक्षी पंत इंस्टाग्राम)
जीत के हीरो रहे ऋषभ पंत ने भी सोशल मीडिया पर एक स्पेशल मैसेज लिखा. पंत ने ट्वीट किया, इस सीरीज को हम कभी नहीं भूल सकते. मुश्किल समय में हमने भरोसा रखा और एक दूसरे का साथ दिया. ये सीरीज साबित करती है कि विश्वास से आप कुछ भी हासिल कर सकते हो. (साभार-ऋषभ पंत ट्विटर)
नुसरत भरुचा का ग्रे जंपसूट में सुपर बोल्ड अवतार वायरल, फोटोज ने इंटरनेट पर मचाया हंगामा
शराब के चक्कर में करोड़पति से भिखारी बने शख्स की कहानी, तस्वीरों की जुबानी
मौनी रॉय की दिलकश अदाओं से नजरें हटाना हुआ मुश्किल, देखें वायरल PHOTOS
गुजरात: केवड़िया में स्वदेशी हथियारों की प्रदर्शनी में PM मोदी ने की शिरकत, दिखे कई आधुनिक हथियार