Home / Photo Gallery / sports /india vs australia test icc changes indore pitch poor rating for 3rd test match after bcci...

इंदौर टेस्ट के बाद BCCI को अपील पर मिली जीत, ICC ने पलटा फैसला, भारत को बड़ी कामयाबी

भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली थी उसके तीसरे मुकाबले का नतीजा ढाई दिन में ही आई गया था. मैच रेफरी ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम की इस पिच को बेहद खराब करार दिया था और 3 डिमेरिट अंक भी दिए थे. बीसीसीआई ने इसको लेकर आईसीसी से अपील की थी जिसका फैसला भारत के हक में आया है.

01

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में लगातार दो मैच जीतने के बाद भारत को इंदौर के तीसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. यह मैच महज ढाई दिन में ही खत्म हो गया था और ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से मैच जीता था. भारत की पहली पारी 109 जबकि दूसरी पारी 163 रन पर सिमट गई थी. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 197 रन बनाए थे जबकि 76 रन के मामूली लक्ष्य को 1 विकेट गंवाकर हासिल किया.-AP

02

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच के बाद इंदौर की पिच को आईसीसी मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने खराब (Poor) रेटिंग दी थी. यह महज ढाई दिन में मैच के खत्म होने की वजह से दिया गया था. इस मैदान को ऐसा रेटिंग दिए जाने के साथ ही 3 डिमेरिट अंक भी दिए गए थे. यह अगले पांच साल के लिए इस पिच को लेकर मान्य रहने वाले थे. बीसीसीआई ने मैच रेफरी द्वारा पिच को दिए गए रेटिंग के खिलाफ अपील की थी. -AP

03

आईसीसी में की गई अपील की सुनवाई का फैसला बीसीसीआई के हक में आया है. इंदौर के होल्कर स्टेडियम की पिच को लेकर फैसला पलट दिया गया है. भारत को यहां पर बहुत बड़ी जीत हासिल हुई है क्योंकि खराब रेटिंग की पिच से इसे औसत से कमतर (Below Average) करार दिया. इतना ही नहीं 3 डिमेरिट अंक को कम करते हुए आईसीसी ने 1 कर दिया है.-AP

04

बीसीसीआई की तरफ से इंदौर पिच को लेकर की गई अपील पर आईसीसी के जनरल मैनेजर क्रिकेट वसीम खान और मेन्स क्रिकेट कमेटी के सदस्य रोजर हार्पर ने मिलकर भारत ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के फुटेज को दोबारा से देखा. दोनों ही आईसीसी अधिकारी ने मैच रेफरी द्वारा खराब पिच बताए जाने के फैसले को बदल दिया.-AP

05

इससे पहले साल 2022 में पाकिस्तान के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ था. इंग्लैंड के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में मैच रेफरी ने पिच को औसत से कम (Below Average) की रेटिंग दी थी. इसके साथ ही 1 डिमेरिट अंक भी दिया गया था. पाकिस्तान ने इसको लेकर आईसीसी में अपील की थी और फैसला उनके हक में आया था. आईसीसी ने औसत रेटिंग देते हुए मैच रेफरी के फैसले को पलटा था.-AP

  • 05

    इंदौर टेस्ट के बाद BCCI को अपील पर मिली जीत, ICC ने पलटा फैसला, भारत को बड़ी कामयाबी

    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में लगातार दो मैच जीतने के बाद भारत को इंदौर के तीसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. यह मैच महज ढाई दिन में ही खत्म हो गया था और ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से मैच जीता था. भारत की पहली पारी 109 जबकि दूसरी पारी 163 रन पर सिमट गई थी. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 197 रन बनाए थे जबकि 76 रन के मामूली लक्ष्य को 1 विकेट गंवाकर हासिल किया.-AP

    MORE
    GALLERIES