नई दिल्ली. भारतीय टीम मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज पहले ही गंवा चुकी है और बुधवार को कैनबरा में उसकी नजर तीसरा और आखिरी वनडे जीतकर क्लीन स्वीप से बचने की होगी. टीम इंडिया ने पहला वनडे 66 रन और दूसरा वनडे 51 रन से गंवाया था.(Virat Kohli Instagram)
जहां टीम इंडिया की नजर क्लीन स्वीप से बचने की है, वहीं कप्तान कोहली की नजर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड पर भी है. कोहली के पास कैनबरा में सबसे तेज 12 हजार वनडे रन पूरा करके इतिहास रचने का मौका है.
अभी यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है और कोहली उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ने से महज 23 रन दूर हैं. तेंदुलकर ने 309 वनडे मैचों की 300 पारियों में 12 हजार वनडे रन पूरे किए थे. वहीं कोहली के 250 वनडे में 11 हजार 977 रन हैं.
अगर कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार को 23 रन बना लेते हैं तो वह तेंदुलकर की तुलना में 58 मैच पहले इस उपलब्धि को हासिल कर लेंगे. फिलहाल तेंदुलकर सबसे तेज 12 हजार वनडे रन पूरे करने वाले बल्लेबाज हैं. (साभार-बीसीसीआई)
इस सूची में तेंदुलकर के बाद रिकी पोटिंग हैं, जिन्होंने 323 मैचों की 314 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की. कुमार संगकारा ने 359 मैचों की 336 पारियों में, सनथ जयसूर्या ने 390 मैचों की 379 पारियों में और महेला जयवर्धने ने 426 मैचों की 399 पारियों में यह कमाल किया (Sachin Tendulkar/Instagram)
19 जनवरी : 55 साल पहले देश को मिली पहली और इकलौती महिला पीएम
पुण्यतिथिः विवाद कहें या साज़िश! 6 थ्योरीज़ कि कैसे पहेली बन गई ओशो की मौत?
Happy Birthday Varun Tej: 10 साल की उम्र में शुरू की थी एक्टिंग, ऐसा है वरुण तेज का फिल्मी सफर!
उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड : महिला सैन्य पुलिस के दूसरे बैच की भर्ती प्रक्रिया शुरू, देखें तस्वीरें