नई दिल्ली. टीम इंडिया मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज गंवा चुकी है. भारत ने पहला वनडे 66 रन और दूसरा वनडे 51 रन से गंवाया. दोनों मुकाबले सिडनी में खेले गए और दोनों में ही भारतीय गेंदबाज बेअसर साबित हुए. (फोटो क्रेडिट: एपी)
मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल हो या फिर रवींद्र जडेजा, कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को रोक नहीं पाया. (फोटो क्रेडिट: एपी)
विराट कोहली की अगुआई वाली टीम इंडिया के पास सीरीज बचाने का आखिरी मौका सिर्फ रविवार को ही था, मगर टीम मुकाबला गंवा बैठी. (फोटो क्रेडिट: एपी)
मेजबान ने दूसरे वनडे में 390 रनों का बड़ा लक्ष्य रख दिया था और अपने गेंदबाजों की धुनाई होते देख कप्तान कोहली का भी पारा चढ़ गया और उन्होंने मैच के दौरान ही बुमराह, चहल और जडेजा की क्लास लगा दी. (फोटो क्रेडिट: एपी)
एक ही मैच में कई बार कप्तान कोहली को गुस्से में देखा गया. वह कभी गुस्से में जडेजा को समझाते तो कभी चहल से बात करते हुए नजर आए . (फोटो क्रेडिट: एपी)