नई दिल्ली. कप्तान विराट कोहली की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर सीके नायडू इलेवन टीम ने रणजीत सिंहजी इलेवन टीम पर 5 विकेट से मुकाबला जीत लिया.
दरअसल तीन वनडे, तीन टी20 और चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया ने रविवार को पहला इंट्रा स्क्वॉड अभ्यास मैच खेला. जहां सीके नायडू टीम की अगुआई कोहली ने की, वहीं रणजीत सिंहजी टीम की अगुआई केएल राहुल ने की.
मुकाबला हालांकि बारिश से प्रभावित रहा. बारिश थमने के बाद मैच शुरू हुआ और पहले बल्लेबाजी करते हुए राहुल की टीम ने निर्धारित 40 ओवर में कोहली की टीम को 236 रनों का लक्ष्य दिया.
राहुल की टीम की ओर से शिखर धवन और मयंक अग्रवाल ने ओपनिंग की. वहीं कप्तान राहुल ने 66 गेंदों पर 83 रन बनाए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोहली ने टीम ने 35.4 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. कप्तान कोहली ने सर्वाधिक 91 रन बनाए. उन्होंने 58 गेंदों पर ताबड़तोड़ पारी खेली. सीके नायडू इलेवन की तरफ से पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल ने पारी का आगाज किया था.
Coronavirus Vaccination Drive: देश भर में शुरू हुआ कोरोना का टीकाकरण, तस्वीरों में देखें हाल
IND vs AUS: नटराजन और सुंदर का कमाल, 72 साल बाद भारतीय गेंदबाजों ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
सेना ने दिए संकेत- युद्ध के मैदान में कॉम्बैट स्वार्म ड्रोन लेंगे दुश्मनों से लोहा
पिता से पहले हार्दिक और क्रुणाल के दोस्त थे हिमांशु पंड्या, साबित करती हैं ये चुनिंदा Photos