नई दिल्ली. टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलियाई दौरा आखिरी पड़ाव पर है. टीम 15 जनवरी को ब्रिस्बेन में मेजबान के खिलाफ चौथा और आखिरी टेस्ट मैच खेलने मैदान पर उतरेगी. मगर टीम इस समय चोटिल खिलाड़ियों से जूझ रही है. एक के बाद एक भारतीय खिलाड़ी चोटिल हो रहे है. (फोटो क्रेडिट: वीरेंद्र सहवाग इंस्टाग्राम)
यह सूची लंबी ही होती जा रही है. अब तक 9 खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं. इसमें मोहम्मद शमी, उमेश यादव, रवींद्र जडेजा, हनुमा विहारी, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह सीरीज से बाहर हो चुके हैं. (फोटो क्रेडिट: बीसीसीआई/ एपी)
रविचंद्रन अश्विन, मयंक अग्रवाल और ऋषभ पंत भी चोट का सामना कर रहे हैं. टीम की ऐसी हालत देखकर पूर्व भारतीय दिग्गज वीरेंद्र सहवाग ने चुटकी ली हैं. (फोटो क्रेडिट: एपी)
सहवाग ने भारतीय क्रिकेट टीम को टैग करते हुए ट्वीट किया कि इतने सब खिलाड़ी चोटिल हैं. 11 न हो रहे तो ऑस्ट्रेलिया जाने को तैयार हूं. क्वारंटीन देख लेंगे.
गणतंत्र दिवसः वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी, वंदे मातरम् के नारों गुंजायमान हुआ माहौल
मैच फिक्सिंग के दोषी पाए गए पूर्व कप्तान सहित यूएई के 2 खिलाड़ी, आईसीसी ने किया निलंबित
Photos: दिल्ली में किसानों का जमकर हंगामा, पुलिस से कई जगह झड़प
Republic Day: आसमान में दिखी भारत की ताकत, राफेल समेत गरजे कई विमान