नई दिल्ली. वॉशिंगटन सुंदर (Washinton Sundar) को जब ब्रिसबेन टेस्ट खेलने का मौका दिया गया था तो किसी ने नहीं सोचा होगा कि तमिलनाडु का ये खिलाड़ी अपने पहले ही टेस्ट मैच में इतिहास रच देगा. वॉशिंगटन सुंदर ने गेंद और बल्ले से ऐसा प्रदर्शन किया है जो पिछले 74 सालों में कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं कर सका. (साभार-एपी)
वॉशिंगटन सुंदर ने ब्रिसबेन टेस्ट की पहली पारी में 3 विकेट अपने नाम किये. उनका पहला शिकार मौजूदा दौर के सबसे अच्छे टेस्ट बल्लेबाजों में से एक स्टीव स्मिथ रहे. 3 विकेट लेने के बाद वॉशिंगटन ने बल्ले से सुंदर प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ा और इसी के साथ उन्होने एक खास कारनामे को भी अंजाम दिया. (साभार-एपी)
वॉशिंगटन सुंदर भारत के महज दूसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में 3 विकेट लेने के बाद अर्धशतक भी ठोका है. ऐसा ही कारनामा 1947 में भारत के पूर्व खिलाड़ी दत्तु फाडकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था. (साभार-एपी)
बता दें वॉशिंगटन सुंदर साल 2017 से कोई फर्स्ट क्लास मैच नहीं खेले हैं. उन्हें तमिलनाडु ने पिछले 3 सालों से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में मौका नहीं दिया है लेकिन अश्विन की चोट की वजह से सुंदर को टेस्ट मैच में डेब्यू का मौका मिला और उन्होंने खुद को साबित भी कर दिया. (साभार-एपी)
कोरोना वैक्सीन : पहले और टीका लेने के बाद ज़रूर रखें ये 7 एहतियात
B'day: ‘तारे जमीं पर फेम दर्शील सफारी में आ गया है बदलाव, 14 साल बाद पहचानना हुआ मुश्किल
जन्मदिन: तबले के जादूगर जाकिर हुसैन ने 11 साल की उम्र में US में किया पहला शो
जसप्रीत बुमराह गोवा में 14-15 मार्च को करेंगे शादी, इस लड़की के साथ लेंगे 7 फेरे-रिपोर्ट