बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मैच में टीम इंडिया को एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाजों की मौजूदगी में टीम इंडिया 186 रन ही बना सकी. बांग्लादेश ने 24 गेंद रहते इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. अब भारत की नजर कमबैक पर है. क्योंकि एक हार से सीरीज हाथ से फिसल जाएगी. इसलिए पहले वनडे में जो गलती की थी, खासतौर पर भारतीय बल्लेबाजों ने, उसे दूसरे वनडे से पहले रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर और शिखर धवन जैसे बल्लेबाज दूर करते नजर आए. (BCCI Twitter)
धवन-सुंदर ने ही नहीं, बल्कि कप्तान रोहित शर्मा ने भी रिवर्स स्वीप खेलने की प्रैक्टिस की. रोहित ने पहले वनडे में अच्छी शुरुआत की थी और उन्होंने 31 गेंद में 27 रन बनाए थे. वो शाकिब अल हसन की आर्म बॉल को पढ़ नहीं पाए थे. इसलिए बोल्ड हो गए थे. दूसरे वनडे में शाकिब या दूसरे बांग्लादेशी स्पिनर रोहित पर हावी ना हो. इसलिए वो नेट्स पर कदमों का इस्तेमाल करने के साथ ही घुटने के बल बैठकर स्वीप शॉट खेलते नजर आए. (AP)
धवन ने कहा कि बांग्लादेश के विकेट और कंडीशंस के हिसाब से स्वीप और रिवर्स स्वीप हमेशा ही बल्लेबाज के काम आएंगे. हमें अगले साल भारत में वनडे विश्व कप खेलना है. वहां भी स्पिन गेंदबाजों के मददगार विकेट होंगे. ऐसे में स्वीप शॉट उन हालातों में किसी भी बल्लेबाज के लिए अच्छा विकल्प होगा. इसलिए हम कंडीशंस और पिच के मुताबिक, शॉट्स खेलने का अभ्यास कर रहे हैं. वैसे भी,मुझे स्वीप शॉट खेलने में मजा आता है. हेड कोच राहुल द्रविड़ ने उनके साथ नेट्स पर काफी समय बिताया. (Indian cricket team instagram)
धवन पिछले 9 वनडे में केवल एक अर्धशतक बना पाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट भी काफी नीचे आ गया है. उनकी जगह लेने के लिए तैयार नजर आ रहे शुभमन गिल ने इसी दौरान शानदार बल्लेबाजी की है. उन्होंने पिछले 9 वनडे में 1 शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं और तीन बार 30 प्लस स्कोर किया है. ऐसे में धवन को अपनी जगह बनाए रखने के लिए बड़ी पारी खेलने होगी. (BCCI Twitter)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |