भारतीय क्रिकेट टीम वर्तमान में 4 दिसंबर से शुरू होने वाली वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा कर रहा है. 'मेन इन ब्लू' पड़ोसियों के खिलाफ परिचित परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक होंगे. भारत की बल्लेबाजी की उम्मीदें फिर से 'रन मशीन' विराट कोहली पर टिकी होंगी, जो तकरीबन तीन साल बाद अपनी शानदार फॉर्म का लुत्फ उठा रहे हैं. स्टार भारतीय बल्लेबाज भी इस दौरे पर अपना 72वां अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने की उम्मीद कर रहे होंगे. (PIC: AP)
विराट कोहली लंबे समय से अपने बेहतरीन फॉर्म में नहीं थे, लेकिन पिछले कुछ वक्त में वह अपने रंग में लौट आए हैं. वह एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक सहित पांच पारियों में 276 रनों के साथ दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में रहे. अफगानिस्तान के खिलाफ लगाया शतकअंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका 71वां शतक और उनका पहला टी20 शतक था. (PIC: AP)
विराट कोहली अगर बांग्लादेश दौरे पर एक शतक और जड़ देते हैं तो वह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग के 71 अंतर्राष्ट्रीय शतकों के रिकॉर्ड से आगे निकल जाएंगे. सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वह सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर आ जाएंगे. केवल सचिन तेंदुलकर ही 100 अंतर्राष्ट्रीय शतकों के साथ कोहली से आगे रहेंगे. (PIC: AFP)
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज दोनों में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं. भारतीय टीम में हर बड़ा भारतीय खिलाड़ी शामिल है. तमीम इकबाल भारत बनाम बांग्लादेश वनडे सीरीज के दौरान बांग्लादेश के कप्तान हैं. हालांकि, घरेलू टीम ने अभी तक अपनी टेस्ट टीम का चयन नहीं किया है. (PIC: PTI)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |