India vs England, 2nd Test: इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करेन (Sam Curran) ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर एक ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है जो इस ऐतिहासिक मैदान पर कोई खिलाड़ी नहीं कर सका.
नई दिल्ली. लॉर्ड्स (India vs England, 2nd Test) के ऐतिहासिक मैदान पर हर खिलाड़ी अपना बेस्ट प्रदर्शन करना चाहता है. बल्लेबाज शतक लगाना चाहता है गेंदबाज पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेकर इस मैदान (Lords Test) के ऑनर बोर्ड में जगह चाहता है. लेकिन इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करेन (Sam Curran) ने लॉर्ड्स में कुछ ऐसा कर दिया है जो पिछले 137 साल में कोई खिलाड़ी नहीं कर सका. (AFP)
सैम करेन लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में शून्य पर आउट हुए. दिलचस्प बात ये है कि वो दोनों ही पारियों में पहली ही गेंद पर 0 पर आउट हुए. लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर दुनिया का कोई बल्लेबाज इससे पहले दोनों पारियों में 0 पर आउट नहीं हुआ था. (AFP)
सैम करेन पहली पारी में इशांत शर्मा की गेंद पर आउट हुए थे और दूसरी पारी में उन्हें मोहम्मद सिराज ने चलता किया. बेहद टैलेंटेड माने जाने वाला ये खिलाड़ी दोनों पारियों में इस तरह फ्लॉप साबित होगा ये शायद ही किसी ने सोचा होगा. (AFP)
बता दें सैम करेन इंग्लैंड के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में महज चौथे ऐसे खिलाड़ी हैं जो दोनों पारियों में पहली गेंद पर आउट हुए हैं. उनसे पहले विलियम एटवेल, एरनी हायंस और जेम्स एंडरसन भी दोनों पारियों में 0 पर आउट हो चुके हैं. (AFP)
बता दें सैम करेन से पहले भारतीय टीम के खिलाफ चार बल्लेबाज दोनों पारियों में पहली गेंद पर 0 पर आउट हो चुके हैं. (AFP)
सैम करेन से पहले जेम्स एंडरसन भी भारत के खिलाफ दोनों पारियों में 0 पर आउट हुए थे. 1981 में गैरी टूप, 2001 में एडम गिलक्रिस्ट, 2007 में जावेद उमर भी दोनों पारियों में 0 पर आउट हुए थे. (AFP)
तरबूज खाने के तुरंत बाद 5 चीजों का सेवन खतरनाक, पहुंचा सकता है अस्पताल, पेट में एसिड-गैस भी कर सकती है परेशान
57 साल के हुए 'स्विंग के सुल्तान', नेट्स से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट तक मचाया तहलका, एक नजर उनके रिकॉर्ड्स पर
पहले निभाया राखी का बंधन, फिर जमकर किया रोमांस, अमिताभ बच्चन-हेमा मालिनी भी भाई-बहन बनने के बाद बने लवर्स