India vs England: मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को जन्मदिन की बधाई देने के चक्कर में ऋषभ पंत (rishabh Pant) खुद ही ट्रोल हो गए. फैंस ने पंत को कहा कि आपका भी समय निकला जा रहा है और ऐसे ही फेल होते रहे तो कोई और जगह ले लेगा.
नई दिल्ली. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बीते दिनों अपना 31वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर ऋषभ पंत ने उनको मजेदार अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी. जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. (Instagram)
3 सितंबर 1990 को अल्मोड़ा में जन्में शमी इस समय इंग्लैंड दौरे पर है, जहां उन्होंने अपने जन्मदिन पर फैंस के बीच में जाकर केक काटा था.
शमी को जन्मदिन की बधाई देते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने ट्वीट किया था कि शमी भाई, बॉल और उम्र दोनों तेजी से निकली जा रही है. हैप्पी बर्थडे
उन्होंने लिखा कि अपना टाइम आएगा बेटा, बॉल और उम्र को कोई नहीं रोक सकता, मगर मोटापे का इलाज आज भी होता है.
शमी के जवाब देने से पहले पंत अपने ही ट्वीट पर ट्रोल हो गए थे. फैंस ने पंत को कहा कि आपका भी समय निकला जा रहा है और ऐसे ही फेल होते रहे तो कोई और जगह ले लेगा.
भारतीय विकेटकीपर के पोस्ट पर एक फैन ने कमेंट किया, ‘और आपको कितनी इनिंग लगेंगी टेस्ट क्रिकेट समझने के लिए? एक सीरीज में आपकी आक्रमकता काम आ गई, बार-बार नहीं आएगी. टीम को कमजोर मत बनाओ.’ (AFP)
सबकी बैंड बजाने आ गया ये धांसू फोन! 50MP कैमरा और 16GB रैम के लिए बस देने होंगे 8,799 रु, धूप में रंग भी बदलता है
The kerala story को फेक बताने वाले Tovino Thomas ने रचा इतिहास, 15 करोड़ की 2018 ने कमाए 200 करोड़, OTT पर है
वेजिटेरियन हैं? प्रोटीन के लिए डाइट में शामिल करें 6 चीजें, नॉनवेज जितने ही मिलेंगे फायदे