नई दिल्ली. बेखौफ, बेबाक और गेंदबाजों के लिए डर का दूसरा नाम...ऋषभ पंत(Rishabh Pant). अहमदाबाद टेस्ट में पंत ने एक बार फिर साबित किया कि वो क्योंकि दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं. अहमदाबाद की जिस पिच पर रोहित शर्मा, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे दिग्गजों को रन बनाने में दिक्कत पेश आ रही थी वहां पंत ने शतक ठोका वो भी ताबड़तोड़ अंदाज में. पंत ने 88 गेंदों में अर्धशतक लगाया और उसके बाद 115 गेंदों में अपनी सेंचुरी तक पहुंच गए. पंत ने अपने टेस्ट करियर का तीसरा सैकड़ा लगाया और इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.
ऋषभ पंत भारत के पहले और दुनिया के महज दूसरे विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं जिन्होंने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारतीय सरजमीं पर शतक लगाया. ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट के नाम है और अब ऋषभ पंत ने भी ये मुकाम हासिल कर लिया है.
ऋषभ पंत ने छक्के के साथ अपना तीसरा टेस्ट शतक पूरा किया. दिलचस्प बात ये है कि पंत ने विदेश में अपना शतक भी इंग्लैंड के खिलाफ छक्के से पूरा किया था और अब पहला घरेलू शतक भी उन्होंने इसी टीम के खिलाफ छक्के से किया है. (PTI)
ऋषभ पंत के लिये साल 2021 बेहतरीन रहा है. पंत ने 6 पारियों में 64.37 की औसत से 515 रन बना लिये हैं. उनसे आगे इंग्लैंड के कप्तान जो रूट हैं, जो अबतक 764 रन बना चुके हैं. PIC : AP)
ऋषभ पंत इस साल टीम इंडिया के लिए गजब की पारियां खेली हैं जिसके बाद उनका कद और बढ़ गया है. सिडनी में पंत ने 97, ब्रिसबेन में नाबाद 89, चेन्नई में 91 और उसके बाद चेन्नई में नाबाद 58 और अब अहमदाबाद में 101 रनों की पारी खेली. (PIC: AP)
PHOTOS : अली गोनी के साथ जैस्मीन भसीन दुबई में कर रहीं सैर, फैंस बोले- अब शादी कर लो...
IPL 2021: कॉलेज में रॉबिन उथप्पा की सीनियर थी पत्नी शीतल, भारत के लिये खेली हैं टेनिस
कोरोना, नए वैरिएंट्स और बच्चों में वायरस का खतरा... क्या है थ्योरी और चिंता?
PHOTOS: नोरा फतेही से उर्वशी रौतेला तक, मनीष पॉल ने स्टेज पर एक्ट्रेसेस के साथ मचाया धमाल