नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपने एक हजार रन भी पूरे कर लिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने खास मुकाम भी अपने नाम कर लिया. (PIC: PTI)
चौथे टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम इंग्लैंड पहली पारी में 205 रन पर ऑल आउट हो गई. जवाब में भारत की भी शुरुआत कुछ खास नहीं रही और शुभमन गिल के रूप में पहले दिन ही पहला विकेट गंवा दिया. (PIC: AP)
इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली भी दूसरे दिन सस्ते में पवेलियन लौट गए. लड़खड़ाती टीम को सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा एक छोर से संभालने में लगे हुए हैं.(PIC : AP)
इसी बीच उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि भी अपने नाम कर ली है. रोहित वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में एक हजार रन पूरे करने वाले अजिंक्य रहाणे के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. .फोटो: PTI)