सूर्यकुमार यादव पर होगा दबाव, पिछली 7 वनडे पारियों में हुए फ्लॉप
भारतीय क्रिकेट टीम के नई सनसनी सूर्यकुमार यादव ने टी20 में धमाकेदार खेल दिखाया है. पूरे साल बल्ले से एक के बाद एक बेमिसाल पारी खेली. वनडे में वह अपने नाम के मुताबिक खेल नहीं दिखा पाए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में जब वह उतरेंगे तो सबकी नजरें इसी बल्लेबाज पर रहेगी.
सूर्यकुमार यादव ने पिछले कुछ सालों में अपना नाम बहुत ही ज्यादा बड़ा कर लिया है. टी20 क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में दो शतक और हजार से ज्यादा रन बनाकर उन्होंने धाक जमाई.AP
2/ 7
कमाल की बात है जिस सूर्यकुमार यादव की टी20 में तूती बोलती है वो फॉर्मेट बदलते ही सामान्य नजर आते हैं. टेस्ट में अब तक उन्होंने डेब्यू नहीं किया है जबकि वनडे क्रिकेट में अब तक बड़ी पारी का इंतजार है.-AP
विज्ञापन
3/ 7
सूर्यकुमार यादव न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में महज 4 रन की पारी ही खेल पाए थे.-AP
4/ 7
पिछली सात वनडे पारियों में सूर्या के बल्ले से रन नहीं निकले हैं. उन्होंने 27 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है. -AP
5/ 7
वेस्टइंडीज के दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज को दौरान सूर्यकुमार यादव ने 13, 9, 8 रन बनाए थे. -AP
विज्ञापन
6/ 7
वेस्टइंडीज से पहले इंग्लैंड के दौरे पर सूर्या ने दो मुकाबले में 27 और 16 रन की पारी खेली थी. -AP
7/ 7
अब तक सूर्यकुमार यादव ने कुल 14 वनडे मैच खेलने के बाद 31.27 के औसत से 344 रन बनाए हैं. वनडे में उनकी सबसे बड़ी पारी 64 रन की रही है. -AP