Home / Photo /sports /india vs new zealand 2nd t20 kuldeep yadav will become the second fastest bowler to take 50 wickets in t20 international cricket after taking 5 wickets

कुलदीप यादव के पास इतिहास रचने का मौका, पहले नहीं अब दूसरे स्थान के लिए जंग

India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 29 जनवरी को लखनऊ स्थित एकाना स्पोर्ट्स सिटी में खेला जाएगा. इस मुकाबले में अगर होनहार गेंदबाज कुलदीप यादव का जलवा देखने को मिलता है तो वह एक खास उपलब्धि हासिल कर लेंगे.

01

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 29 जनवरी को लखनऊ स्थित एकाना स्पोर्ट्स सिटी में खेला जाएगा. इस मुकाबले में अगर होनहार गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का जलवा देखने को मिलता है तो वह एक खास उपलब्धि हासिल कर लेंगे. (AP)

02

दरअसल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने का कारनामा पूर्व श्रीलंकाई स्पिनर अजंता मेंडिस (Ajantha Mendis) के नाम दर्ज है. मेंडिस ने टी20 प्रारूप में श्रीलंकाई टीम के लिए 26 मैच खेलते हुए 50 विकेट लेने का कारनामा किया है. (Ajantha Mendis/Instagram)

03

वहीं दूसरे नंबर पर फिलहाल आयरलैंड के तेज गेंदबाज मार्क अडायर (Mark Adair) स्थित हैं. अडायर ने आयरिश टीम के लिए टी20 क्रिकेट में 28 मैच खेलते हुए 50 विकेट लेने का कारनामा किया है. (Mark Adair/Instagram)

04

दूसरे टी20 मुकाबले में अगर कुलदीप यादव का जलवा देखने को मिलता है और वह पांच विकेट चटकाने में कामयाब होते हैं तो वह टी20 प्रारूप में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे. (AP)

05

कुलदीप यादव ने भारतीय टीम के लिए खबर लिखे जाने तक 26 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस बीच उन्हें 25 पारियों में 14.16 की औसत से 45 सफलता हाथ लगी है. ब्लू टीम के लिए टी20 प्रारूप में कुलदीप का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 24 रन खर्च कर पांच विकेट है. (AP)

टीम रैंकिंग

रैंकटीमपॉइंटरेटिंग
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
फुल रैंकिंग
  • 05

    कुलदीप यादव के पास इतिहास रचने का मौका, पहले नहीं अब दूसरे स्थान के लिए जंग

    भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 29 जनवरी को लखनऊ स्थित एकाना स्पोर्ट्स सिटी में खेला जाएगा. इस मुकाबले में अगर होनहार गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का जलवा देखने को मिलता है तो वह एक खास उपलब्धि हासिल कर लेंगे. (AP)

    MORE
    GALLERIES