Home / Photo /sports /india vs new zealand 2nd t20 prithvi shaw may comeback in playing xi in place of shubman gill

तिहरा शतक जड़ने वाले ओपनर की होगी एंट्री, न्यूजीलैंड की दूसरे टी20 में खैर नहीं !

भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में खराब ओपनिंग का खामियाजा उठाना पड़ा. वनडे सीरीज में कमाल करने वाले शुभमन गिल नाकाम रहे तो ईशान किशन का बल्ला भी खामोश रहा. पहला मैच हारने के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या और कोच राहुल द्रविड़ टी20 के धाकड़ ओपनर को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकते हैं. शुभमन गिल को बाहर कर उनको यह मौका दिया जा सकता है.

01

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का अहम मुकाबला रविवार को खेला जाना है. पहला मुकाबला जीतकर मेहमान टीम ने 1-0 की बढ़त हासिल की है लिहाजा भारत के लिए सीरीज में बने रहने के लिए इस मुकाबले को जीतना जरूरी है. कप्तान हार्दिक पंड्या और कोच राहुल द्रविड़ प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं. -AP

02

वनडे में धमाल मचाने वाले शुभमन गिल ने टी20 में अब तक निराश किया है. दूसरे टी20 में युवा पृथ्वी शॉ को प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह पर मौका दिया जा सकता है. घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद चयनकर्ताओं ने उनको टीम में जगह दी है.-AP

03

पृथ्वी शॉ ने टीम इंडिया में टेस्ट शतक के साथ डेब्यू किया था लेकिन इसके बाद चोट और खराब फॉर्म की वजह से उनको टीम से बाहर होना पड़ा. अब टी20 टीम में उनकी वापसी हुई है और उम्मीद है कि उनको दूसरे मुकाबले में खेलने मिलेगा.-AFP

04

पृथ्वी ने टीम इंडिया से बाहर होने के बाद से घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाए हैं. तीनों ही फॉर्मेट में इस बल्लेबाज ने जमकर बड़ी पारियां खेली है. टी20 फॉर्मेट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक, वनडे फॉर्मेट विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक और टेस्ट फॉर्मेट रणजी ट्रॉफी में ट्रिपल सेंचुरी जमाई है.-AFP

05

हाल ही में जब असम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में पृथ्वी ने 379 रन की पारी खेल डाली तो चयनकर्ताओं को मजबूर होकर उन्हें टीम इंडिया में जगह देनी पड़ी. पृथ्वी की पारी रणजी इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी पारी रही. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी उनको इस निजी उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी थी.-AFP

टीम रैंकिंग

रैंकटीमपॉइंटरेटिंग
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
फुल रैंकिंग
  • 05

    तिहरा शतक जड़ने वाले ओपनर की होगी एंट्री, न्यूजीलैंड की दूसरे टी20 में खैर नहीं !

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का अहम मुकाबला रविवार को खेला जाना है. पहला मुकाबला जीतकर मेहमान टीम ने 1-0 की बढ़त हासिल की है लिहाजा भारत के लिए सीरीज में बने रहने के लिए इस मुकाबले को जीतना जरूरी है. कप्तान हार्दिक पंड्या और कोच राहुल द्रविड़ प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं. -AP

    MORE
    GALLERIES