सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के बल्ले से दूसरे टी20 मुकाबले में 66 रन निकलते हैं तो वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में हैमिल्टन मसाकाद्जा (1662), एबी डी विलियर्स (1672), मोहम्मद नबी (1686) और उमर अकमल (1690) को पीछे छोड़ देंगे. सूर्य के नाम खबर लिखे जाने तक फिलहाल टी20 प्रारूप में 1625 रन दर्ज है. (AP)
मैच के दौरान कैप्टन हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के पास भी एक खास उपलब्धि हासिल करने का सुनहरा मौका है. लखनऊ में अगर वह एक विकेट चटकाने में कामयाब होते हैं तो उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 150 विकेट हो जाएंगे. खबर लिखे जाने तक उन्होंने देश के लिए टेस्ट प्रारूप में 17, वनडे में 68 और टी20 में 64 विकेट चटकाए हैं. (AFP)
युवा ईशान किशन (Ishan Kishan) के पास भी बड़ी उपलब्धि हासिल करने का सुनहरा मौका है. दूसरे टी20 मुकाबले में अगर उनके बल्ले से चार छक्के निकलते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 छक्के लगाने वाले खास खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे. फिलहाल उनके बल्ले से वनडे में 21 और टी20 क्रिकेट में 25 छक्के निकले हैं. (AP)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |