अब सवाल यह है कि जब विराट की टीम में वापसी होगी तो कौन सा खिलाड़ी बाहर जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विराट को हनुमा विहारी की जगह टीम में शामिल किया जाएगा. हनुमा ने दूसरे टेस्ट मैच में नाबाद 40 रन की पारी खेली थी, जिससे टीम इंडिया मेजबानों को 240 रन का लक्ष्य देने में कामयाब रही. कोच राहुल द्रविड़ ने भी कहा था कि विहारी और श्रेयस अय्यर को अभी इंतजार करना होगा. (AFP)
India vs South Africa: भारत को सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में हार झेलनी पड़ी थी. जोहानिसबर्ग में खेले गए उस मुकाबले में भारत 7 विकेट से हारा. इससे दक्षिण अफ्रीका ने 3 मैचों की सीरीज में बराबरी भी हासिल की. ऐसे में केपटाउन में होने वाला तीसरा टेस्ट मैच निर्णायक बन गया है यानी जो उस मैच को जीतेगा, सीरीज भी अपने नाम कर लेगा. (AP)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |