टेस्ट टीम के पूर्व उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने दूसरे टेस्ट में अर्धशतक जड़ा था लेकिन उन्हें अगले टेस्ट में बाहर बैठना पड़ सकता है. हालांकि इसकी भी संभावना है कि किसी और खिलाड़ी को बाहर किया जाए और रहाणे की टीम में जगह पक्की रहे. रहाणे सीरीज के पहले टेस्ट मैच में अर्धशतक से चूक गए थे. इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें एक ही मैच खेलने को मिला था. (AFP)
विराट कोहली की वापसी पर चेतेश्वर पुजारा के नाम पर भी विचार किया जा सकता है कि उन्हें टीम से बाहर किया जाए. पुजारा अनुभवी क्रिकेटर हैं और वह अभी तक 94 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. उन्होंने पिछले टेस्ट मैच में जरूर अर्धशतक जड़ा लेकिन पिछले कुछ वक्त से उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं आई है. ऐसे में उनकी जगह भी विराट को टीम में शामिल किया जा सकता है. (AFP)
अपने करियर में अभी तक 13 टेस्ट मैच खेलने वाले हनुमा विहारी की जगह भी टीम में पक्की नहीं लग रही है. ऐसे में विराट कोहली की वापसी पर उन्हें बाहर करने पर विचार किया जा सकता है. विहारी इससे पहले इंडिया-ए टीम के साथ खेल रहे थे और उन्होंने तब अच्छा प्रदर्शन किया. उन्हें सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भी मौका नहीं मिल पाया था. पिछले टेस्ट में उन्होंने जरूर दूसरी पारी में संघर्षपूर्ण अंदाज में बल्लेबाजी की और नाबाद 40 रन बनाकर लौटे. (AFP)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |