भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA ODI Series) के बीच 19 जनवरी से बोलैंड पार्क स्टेडियम में 3 वनडे की सीरीज का आगाज होने जा रहा है. विराट कोहली (Virat Kohli) को कप्तानी से हटाए जाने के बाद यह टीम इंडिया की पहली सीरीज है. विराट की जगह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वनडे का नया कप्तान बनाया गया. लेकिन वो चोटिल होने के कारण वनडे सीरीज का भी हिस्सा नहीं हैं. केएल राहुल इस सीरीज में कप्तान की भूमिका निभाएंगे. उन्हें भी भविष्य का कप्तान माना जा रहा है. ऐसे में उनके लिए भी यह सीरीज किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं. टीम इंडिया ने इस सीरीज की तैयारी शुरू कर दी है. इसकी कुछ तस्वीरें बीसीसीआई ने शेयर की थी. इसमें केएल राहुल पहली टीम मीटिंग लेते नजर आए. (PC-BCCI Twitter)
बीसीसीआई पदाधिकारी और कई दिग्गज रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल को टेस्ट कप्तान के रूप में देख रहे हैं. लेकिन खिलाड़ी के रूप में बीते 2 साल में खुद को साबित करने वाले केएल राहुल का कप्तानी का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. विराट की गैरहाजिरी में उन्हें जोहानिसबर्ग टेस्ट में टीम का कप्तान बनाया गया था. लेकिन भारत यह टेस्ट हार गया. रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण टीम से बाहर हैं. ऐसे में केएल राहुल के पास दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में बतौर कप्तान खुद को साबित करने का शानदार मौका होगा. (BCCI Twitter)
केएल राहुल ने लिए अच्छी बात यह है कि उनके पास विराट कोहली होंगे, जिन्होंने उप-कप्तानी के लिए उनका नाम आगे बढ़ाया था. अब राहुल उस पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे. उन्होंने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है. उन्होंने बोलैंड पार्क में होने वाले पहले वनडे से पहले टीम मीटिंग ली. इसकी कुछ तस्वीरें बीसीसीआई ने शेयर की हैं. उसमें केएल राहुल का अलग ही अंदाज देखने को मिला. (BCCI Twitter)
रोहित शर्मा 34 साल के हो गए हैं. 2023 के वर्ल्ड कप के बाद वो वनडे टीम के कप्तान शायद ही रहें. ऐसा में केएल राहुल या ऋषभ पंत को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. पंत ने तो दिल्ली कैपिटल्स को अपनी कप्तानी में पिछले आईपीएल में प्लेऑफ तक पहुंचाया था. सुनील गावस्कर भी उन्हें टेस्ट कप्तान बनाने की वकालत कर चुके हैं. वहीं, केएल राहुल का कप्तानी का रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं है. उन्होंने आईपीएल में बतौर कप्तान 27 में से 11 मैच जीते हैं. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में वो जरूर जीत दर्ज करना चाहेंगे. (PC- Indian cricket team instagram)
इस टीम मीटिंग में विराट कोहली भी नजर आए और वो पूरी शिद्दत से नए कप्तान केएल राहुल को सुनते दिखे. यह टेस्ट और वनडे दोनों कप्तानी से हटने के बाद विराट की भी पहली सीरीज होगी. ऐसे में उनकी नजर भी शतकों के सूखे को खत्म करने पर होगी. विराट को अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक ठोके हुए 25 महीने का वक्त बीत चुका है. ऐसे में कप्तानी के दबाव से मुक्त होने के बाद विराट की नजर सीरीज में रनों का अंबार लगाने पर होगी. (BCCI Twitter)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |