Dasun Shanka vs Team India In T20: श्रीलंका ने पुणे में हुए दूसरे टी20 में भारत को 16 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही मेहमान टीम ने 3 टी20 की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. श्रीलंका की जीत में टीम के कप्तान दासुन शनाका का अहम रोल रहा. उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया. यह कोई पहला मौका नहीं है, जब शनाका भारत और जीत के बीच दीवार बनकर खड़े हो गए. बीते 1 साल में वो जब-जब टीम इंडिया के खिलाफ उतरे, हर बार भारत की परेशानी ही बढ़ाई.
श्रीलंका ने पुणे में हुए दूसरे टी20 में भारत को 16 रन से शिकस्त दी. श्रीलंका की जीत में उसके कप्तान दासुन शनाका की भूमिका सबसे अहम रही. पहले उन्होंने 22 गेंद में 56 रन की कप्तानी पारी खेली. इसके बाद मैच के आखिरी ओवर में 21 रन का बचाव करने के साथ 2 विकेट भी लिए. (AP)
बीते 1 साल में धर्मशाला, दुबई, मुंबई या अब पुणे, जहां भी श्रीलंका और भारत की टीमें टी20 में आमने-सामने हुईं. वहां, दासुन शनाका ने या तो गेंद या बल्ले से मैच के नतीजे पर अपना असर डाला. वो अकेले ही टीम इंडिया पर भारी पड़े. कई बार श्रीलंका को जीत भी दिलाई. इसके बावजूद श्रीलंका के इस ऑलराउंडर पर आईपीएल ऑक्शन में कोई दांव नहीं लगाता. इस बार कोच्चि में हुए मिनी ऑक्शन में 50 लाख की बेस प्राइस होने के बावजूद शनाका को किसी ने नहीं खरीदा. (AP)
दासुन शनाका ने पुणे टी20 में श्रीलंका को 206 रन के स्कोर तक पहुंचाने में अहम रोल निभाया था. वो 14वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए आए थे. तब श्रीलंका स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 113 रन था. बाद के 6 ओवर में शनाका ने ऐसी पावर हिटिंग की कि श्रीलंका की टीम 200 रन के पार पहुंच गई. श्रीलंका ने आखिरी 30 गेंद में 77 रन ठोके. शनाका ने 22 गेंद में नाबाद 56 रन बनाए. उन्होंने 6 छक्के और 2 चौके जमाए. यानी बाउंड्री से ही 8 गेंद में 44 रन जोड़े थे. (AP)
यह पहला मौका नहीं है कि जब शनाका ने भारत के खिलाफ ऐसी बल्लेबाजी की है. उन्होंने मुंबई में हुए पहले टी20 में भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी. तब शनाका ने 27 गेंद में 3 चौकों और 3 छक्के की मदद से 45 रन ठोके थे. वो अगर आउट नहीं होते तो मैच का नतीजा कुछ और होता. (Dasun Shanaka instagram)
इससे पहले, श्रीलंका के टी20 कप्तान ने पिछले साल एशिया कप के सुपर-4 राउंड के मैच में भारत के खिलाफ कप्तानी पारी खेली थी. तब उन्होंने 18 गेंद में नाबाद 33 रन ठोकने के साथ ही मैच में 2 विकेट भी लिए थे. उनके इस प्रदर्शन की वजह से श्रीलंका ने भारत को 1 गेंद रहते 6 विकेट से हरा दिया था और फिर खिताब पर कब्जा जमाया था.(Dasun Shanaka instagram)
दासुन ने अब तक 84 टी20 में 121 की स्ट्राइक रेट से 1305 रन बनाए हैं. उन्होंने 5 अर्धशतक भी लगाए हैं. इसमें से दो भारत के खिलाफ आए हैं. उन्होंने टी20 में कुल 23 विकेट लिए हैं. इसमें से अकेले 14 तो भारत के खिलाफ ही झटके हैं. (Dasun Shanaka instagram)
दासुन ने भारत के खिलाफ पिछले पांच टी20 में 30 प्लस स्कोर किया है और चार मौकों पर वो नाबाद लौटे हैं. इन पांच मैचों में उनके बल्ले से दो अर्धशतक भी निकले हैं. यानी भारत के खिलाफ इस खिलाड़ी का अकेले और निखर जाता है. (Dasun Shanaka Instagram)