नई दिल्ली. दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी की कप्तानी में 2009 में इंटनेशनल क्रिकेट में कदम रखने वाले सुदीप त्यागी की पत्नी पिया त्यागी पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में हैं.(फोटो क्रेडिट: पिया त्यागी इंस्टाग्राम)
दरअसल सुदीप ने 18 नवंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, तभी से उनकी पत्नी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
4 वनडे और एक टी20 मैच में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने वाले सुदीप के पहले इंटरनेशनल शिकार कुमार संगकारा बने थे. 2010 में उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच खेला था. सुदीप की पत्नी पिया इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं.
आईपीएल के दो सीजन 2009 और 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कुल 14 मैच खेल चुके संदीप की पत्नी ट्रैवलर होने के साथ साथ ही ब्यूटी फील्ड से जुड़ी हुई हैं. (फोटो क्रेडिट: पिया त्यागी इंस्टाग्राम)
पिया अपना यूट्यूब चैनल चलाती हैं, जिस पर वह ब्यूटी टिप्स देने के साथ साथ ही ट्रैवल के जुड़ी जानकारी भी देती हैं. इंस्टाग्राम पर भी उनके 4 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. सुदीप की बात करें तो उन्होंने संन्यास की घोषणा के साथ ही कहा था कि वो जहां मौका दिखेगा, वह खेलेंगे.
अक्सर फैंस पिया को बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की कॉपी बताते हैं. फैंस के अनुसार पिया का चेहरा काफी हद तक ऐश्वर्या से मिलता है. खासकर उनकी आंखे.